scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिरायबरेली में 3 दिन होगी नई 'टीम प्रियंका' की वर्कशाॅप, आगे का रोडमैप होगा तैयार

रायबरेली में 3 दिन होगी नई ‘टीम प्रियंका’ की वर्कशाॅप, आगे का रोडमैप होगा तैयार

कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो वर्कशाॅप में उपस्थित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी. नई कमेटी के हर सदस्य को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसपर पदाधिकारी को रोजाना अपनी रिपोर्ट देनी होगी.

Text Size:

लखनऊ: रायबरेली में 22, 23 व 24 अक्टूबर कांग्रेस की नई उत्तर प्रदेश टीम की वर्कशाॅप आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेंगे. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की निगरानी में ये कार्यशाला चलेगी जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में विधायक अजय लल्लू को कांग्रेस का उत्तर प्रदेश प्रमुख बनाया गया साथ ही नई कमेटी का भी गठन किया गया है.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो वर्कशाॅप में उपस्थित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी. नई कमेटी के हर सदस्य को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसपर पदाधिकारी को रोजाना अपनी रिपोर्ट देनी होगी. इसके साथ एक फीडबैक सिस्टम भी बनाया जाएगा जो समय-समय पर रिपोर्ट और सिफारिश देगा.

संपर्क-संचार पर होगा मंथन

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आगामी रणनीतियों पर मंथन होगा.साथ ही साथ मजबूत संगठन बनाने की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. नई कमेटी के पदाधिकारी वैचारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ लोगों से संपर्क और संचार का हुनर भी सीखेंगे. प्रशिक्षण शिविर में संस्कृति और दर्शन पर भी चर्चा होगी.

महासचिव प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी. सूत्रों की मानें तो वह मंगलवार को रायबरेली पहुंच रहीं हैं जहां वह अपनी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तीन दिन तक प्रशिक्षण कार्यशाला का हिस्सा रहेंगी. प्रियंका के रायबरेली दौरे पर इसलिए भी सबकी नजर है क्योंकि हाल ही में रायबरेली विधायक अदिति सिंह को पार्टी लाइन क्राॅस करने के लिए नोटिस दिया गया था. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वह रायबरेली में प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगी.

टीम की औसत आयु 42 साल

बता दें कि कांग्रेस ने यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जिला व शहर अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. कुल 51 अध्यक्षों की घोषणा हुई है, जिसमें 47 जिलाध्यक्ष व चार शहरी अध्यक्ष हैं. पदाधिकारियों के चयन में सबसे ज्यादा तरजीह युवाओं को मिली है. इसके साथ ही जातीय समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश की गई है.

कांग्रेस ने जिला और शहर अध्यक्षों की उम्र में संतुलन बनाया है. एक तरफ नौजवानों को कमान मिली है तो दूसरी तरफ अनुभवशाली कार्यकर्ताओं को भी सम्मान मिला है. जिला और शहर अध्यक्षों की औसत आयु 42 साल है.

share & View comments