scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिप्रियंका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए UP के दलितों को साधा, कहा- न्‍याय दिलाने के बजाय उत्‍पीड़न कर रही सरकार

प्रियंका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए UP के दलितों को साधा, कहा- न्‍याय दिलाने के बजाय उत्‍पीड़न कर रही सरकार

गांधी उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ‘दलित महापंचायत’ को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि उत्‍तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ निरंतर अत्‍याचार और उत्‍पीड़न हो रहा है तथा दलित समुदाय के लोग प्रतिरोध के स्‍वर बुलंद कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को यहां उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ‘दलित महापंचायत’ को प्रियंका गांधी वाड्रा वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर रही थीं.

प्रियंका ने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘योगी सरकार उस घटना के बाद भी कोई सुधार करने और न्याय दिलाने के बजाय पीड़ितों पर ही अत्याचार करने में जुटी है और उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर रही है.’

उन्होंने मंगटा गांव कानपुर, ललितपुर, आजमगढ़ आदि जिलों में दलितों पर हुए अत्याचार-उत्पीड़न का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद को इसी वजह से जेल में डाला गया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके सामने बड़ी ऐतिहासिक जिम्मेदारी है और आप लोगों के साथ खड़े होकर अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्‍होंने कहा, ‘‘अभी मैं आंबेडकर छात्रावास के छात्रों से बात कर रही थी जहां छात्र आहत और दुखी हैं, क्योंकि सरकार उनके छात्रावासों को बंद कर देना चाहती है.’’

उप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहाई के बाद प्रदेश भर में दलितों की आवाज को बुलंद करने के लिए दलित महापंचायत बुलाई गयी थी.

महापंचायत में प्रियंका ने अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में सामाजिक न्याय, संविधान व दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बचाने एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए प्रत्येक गांव में कार्यकर्ताओं की टीम बनानी है.

share & View comments