scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिप्रियंका गांधी का CM योगी के 'मिशन शक्ति' कैंपेन पर सवाल, BJP नेता का पलटवार

प्रियंका गांधी का CM योगी के ‘मिशन शक्ति’ कैंपेन पर सवाल, BJP नेता का पलटवार

यूपी के सीएम ने शनिवार को महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अभियान 'मिशन शक्ति' की शुरुआत की थी जिसे गांधी ने निशाना बनाया है.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी जिले के एक थाने में भाजपा विधायक और उनके बेटे द्वारा आधी रात को कथित बवाल किए जाने को लेकर रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक खबर ट्वीट कर बेटी बचाओ पर सवाल खड़ा किया है.

प्रियंका ने ट्विटर पर मुख्‍यमंत्री से सवाल किया, ‘क्‍या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है. बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ.’

इसके साथ ही उन्होंने लखीमपुर खीरी जिले के एक थाने में भाजपा विधायक और उनके बेटे द्वारा ‘बवाल’ की खबर भी साझा की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कैसे यह शुरू हुआ:‘बेटी बचाओ। और कैसे यह चल रहा है: अपराधी बचाओ’.

इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नवरात्र पर्व पर शनिवार को महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अभियान ‘मिशन शक्ति’ की शुरूआत की थी.

प्रियंका के ट़वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के उपाध्‍यक्ष और विधान परिषद सदस्‍य विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बनाने के लिए प्रियंका गांधी राज्य की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर हैं, लेकिन जिस तरह से महिला सशक्‍तीकरण और राज्‍य में विकास की रूपरेखा और बेरोजगारों को रोज़गार देने का काम हो रहा है, उस पर उनकी नजर नहीं जाती है.’

share & View comments