नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को राजस्थान के टोंक में एक जनसभा में जी20 को लेकर निशाना साधा और पीएम मोदी अहंकारी बताया. माना जा रहा है के प्रियंका ने ये टिप्पणी संसद में विपक्षी के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 बैठक में न बुलाने को लेकर की है. वह राजस्थान में इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना के उद्घाटन पर बोल रही थीं.
प्रियंका गांधी ने कहा, “आज सुबह मैंने देखा कि बारिश आई और G-20 सम्मेलन की जगह पर पानी भर गया. मेरे मन में एक बात आई कि शायद जनता की बात भगवान ने कही है- अपना अहंकार कम करो. इस देश ने तुम्हें नेता बनाया है, देश को आगे रखो और जनता को सर्वोपरि बनाओ.”
उन्होंने कहा, “देश में सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम राजस्थान में है. आज राजस्थान में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है. इंदिरा रसोई योजना, स्मार्टफोन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना चल रही है. 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का बिजली बिल ‘जीरो’ आया है. इस देश को आजादी दिलवाने वाली जनता थी. आज देश को बुलंद बनाने वाली जनता है. लेकिन आज नई परंपरा में दिखाया जा रहा है कि सब कुछ PM मोदी कर रहे हैं.”
गांधी ने राजस्थान के टोंक में इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ”…इंदिरा रसोई योजना हो या चिरंजीवी योजना, ये सभी योजनाएं इसलिए संभव हैं क्योंकि सरकार का पैसा जनता का पैसा है …जिस सरकार की नीयत ठीक होगी वो आपके फायदे के लिए खर्च करेगी…राजस्थान कांग्रेस की सरकार ऐसी ही सरकार है…”
आज सुबह मैंने देखा कि बारिश आई और G-20 सम्मेलन की जगह पर पानी भर गया।
मेरे मन में एक बात आई कि शायद जनता की बात भगवान ने कही है- अपना अहंकार कम करो।
इस देश ने तुम्हें नेता बनाया है, देश को आगे रखो और जनता को सर्वोपरि बनाओ।
: राजस्थान में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/uUVAOl3pb6
— Congress (@INCIndia) September 10, 2023
कांग्रेस महासिचव ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है. कांग्रेस के लिए जनता हमेशा ही सर्वोपरि रही है.
इस दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जब PM मोदी अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते हैं, तो सबसे ज्यादा नुकसान जनता उठाती है. आज राजस्थान में पुरानी पेंशन मिल रही है. इंदिरा रसोई योजना, स्मार्टफोन योजना, चिरंजीवी जैसी लाभकारी योजनाएं राज्य में चल रही हैं. जिस सरकार की नीयत सही होती है, वो जनता की भलाई के लिए पैसा खर्च करती है, जैसा गहलोत जी की सरकार कर रही है.”
प्रिंयका गांधी महंगाई के खिलाफ राजस्थान सरकार की मुहिम ‘महंगाई राहत कैंप’ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर महंगाई को हराकर, जनता को राहत दे रही है. इसीलिए तो जनता कहती है- कांग्रेस है तो भरोसा है.
उन्होंने कहा कि आप BJP के नेताओं से पूछिए- उन्होंने कितने रोजगार दिए? – राजस्थान में केंद्र की कितनी योजनाएं दी गईं? – वे ERCP पर मौन क्यों हैं? – कांग्रेस सरकार द्वारा बढ़ाए गए रेलवे प्रोजेक्ट्स को क्यों रोका गया? जब हम केंद्र में थे, तो केंद्र सरकार 90% पैसा भेजती थी. आज केंद्र सरकार से केवल 50% पैसा राज्य में आता है. हमारा ध्यान जनता को आगे बढ़ाने में है, लेकिन मोदी सरकार केवल अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए है.
यह भी पढ़ें : G20 में UK के PM सुनक की घोषणा, जलवायु परिवर्तन को लेकर देंगे 2 बिलियन डॉलर की सबसे बड़ी मदद