scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिBJP ने असंभव को संभव कर दिखाया, पिछली सरकारों ने जनता की भावनाओं को नहीं समझा : PM Modi 

BJP ने असंभव को संभव कर दिखाया, पिछली सरकारों ने जनता की भावनाओं को नहीं समझा : PM Modi 

मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा, इस सिलसिले में पीएम ने वहां जनसभा को संबोधित किया और कहा, बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी. हमने आने वाले 25 सालों की ठोस नींव रखी है.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर में 28 फरवरी को होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के राजधानी इंफाल पहुंचे. उन्होंने वहां चुनावी रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से कहा, ‘आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी. बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है.’

 


यह भी पढ़े: यूपी के लिए ब्राह्मण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं. सवर्ण जाति के टिकट राजपूतों के लिए हैं


कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं नहीं समझी 

मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं.

पीएम ने आगे कहा,  ‘दशकों से कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला. लेकिन बीते पांच वर्षों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है.’

‘कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं को, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई.’

मणिपुर के स्पोर्ट्स ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा,  ‘ये एनडीए की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को ‘अष्ठ लक्ष्मी’ मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है. आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है.’

महिलाओं को दिया मालिकाना हक

पीएम आवास योजना के तहत मणिपुर में 60 हजार से ज्यादा घर बनाए जा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर पर मालिकाना हक महिलाओं का है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमारे लिए मणिपुर सहित ये पूरा क्षेत्र ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापार-कारोबार का गेटवे है. इसलिए बीजेपी सरकार, मणिपुर को देश के रेल मैप पर लाई है. जीरीबाम को रेल से जुड़े हुए 5-6 साल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले जब रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर पहली गुड्स ट्रेन पहुंची थी, तो आप सभी के साथ मुझे भी बहुत खुशी हुई. वो दिन दूर नहीं है जब इंफाल तक भी रेल आएगी, आप रेल के जरिए पूरे देश से कनेक्ट हो जाएंगे.’

भाजपा सरकार की नीति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए हम हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र को विकास से जोड़ते हैं. मणिपुर के सामर्थ्य को और बढ़ने के लिए मणिपुर भाजपा ने बहुत अच्छा और दूरगामी, मणिपुर का उत्कर्ष करने वाला मणिपुर का घोषणा पत्र भी बनाया है.

इस जनसभा के लिए बड़ी संख्‍या में बीजेपी समर्थक पहुंचे हैं. मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा.


यह भी पढ़े: PM Modi ने मां, बड़े भाई, आडवाणी और केशुभाई ही नहीं कर्मचारियों और BJP कार्यकर्ताओं के भी छुए हैं पैर


share & View comments