scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमराजनीतिमोदी ने कहा पाक दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा और हमें बदहाल करने पर तुला

मोदी ने कहा पाक दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा और हमें बदहाल करने पर तुला

पीएम ने कहा सुरक्षा बलों को आगे की कार्यवाई के लिए समय क्या हो, जगह क्या हो और स्वरूप कैसा हो यह तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी में 9 हजार करोड़ रुपये की पानी की पाइपलाइन परियोजना सहित कई परियोजनाओं के उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर करारा हमला बोला और आतंकी हमले का अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि पाक को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश बहुत उद्वेलित है. आप सभी की भावनाओं को अच्छी तरह समझता हूं. हमारे जवानों ने बड़ा बलिदान दिया है, उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा. सुरक्षा बलों को आगे की कार्यवाई के लिए समय क्या हो, जगह क्या हो और स्वरूप कैसा हो यह तय करने के लिए पूरी इजाजज दे दी गई है.

पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है. आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा. हमारे पड़ोसी देश के लिए रोजमर्रा का खर्चा तक चलाना मुश्किल हो गया है, वो दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है. पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, वह हमें भी बदहाल करना चाहता है.

उन्होंने बुंदेलखंड की समस्या पर बोलते हुए कहा अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरू हो चुका है. झांसी से आगरा तक बन रहा यह डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा. जब बड़े उद्योग लगते हैं तब उनके आसपास छोटे उद्योग भी लगते हैं. झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं, उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है. इस कॉरिडोर से लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा.

share & View comments