scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की लेगी सेवाएं, CM चन्नी ने दिया संकेत

कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की लेगी सेवाएं, CM चन्नी ने दिया संकेत

पार्टी की बैठक के एक छोटे से वीडियो में चन्नी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हरीश चौधरी भी प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने की सलाह दे रहे हैं.’

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संकेत दिया है कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की तैयारी करने में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली जा सकती है.

चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने मंगलवार शाम पार्टी के विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.

पार्टी की बैठक के एक छोटे से वीडियो में चन्नी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हरीश चौधरी भी प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने की सलाह दे रहे हैं.’

चन्नी को अपनी सरकार द्वारा बिजली दरें कम करने के हालिया फैसले और इस पर लोगों की कैसी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही, इस बारे में भी चर्चा करते भी वीडियो में देखा गया. चन्नी ने कहा कि लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

उन्होंने कहा, ‘आप सभी के सुझावों के अनुसार, बिजली की दरें कम की गईं. हमारे पास अभी भी कुछ महीने हैं (चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले) और आप जो भी सुझाव देंगे उस पर अमल किये जाने को मैं सुनिश्चित करूंगा.’

इस साल की शुरुआत में, किशोर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था.

किशोर फिलहाल आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वास्ते लॉबिंग कर रहे हैं.

इससे पहले, किशोर ने 2017 के विधानसभा चुनावों में अमरिंदर सिंह के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी.

पंजाब में 2017 के चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी.

share & View comments