scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिप्रेम विवाद में पुत्र को खोने के बाद इफ़्तार का आयोजन कर यह शख़्स दे रहा है प्यार का सन्देश

प्रेम विवाद में पुत्र को खोने के बाद इफ़्तार का आयोजन कर यह शख़्स दे रहा है प्यार का सन्देश

Text Size:

यशपाल सक्सेना ने अपने बेटे की मौत को राजनीतिक बनाने के प्रयासों को असफल कर दिया है और वे चाहते हैं कि अंकित उन लोगों के लिए प्रेरणा बने जो अंतर-धर्म संबंधों में है।

नई दिल्ली: एक मुस्लिम महिला के साथ अपने रिश्ते को ले कर मारे गए दिल्ली के एक युवा के पिता उसे एक प्रेरणा के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, वे  इस रमज़ान में  इफ़्तार का आयोजन कर रहें है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को घृणा के बजाय प्यार को अपनाना चाहिए।

23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की  इस साल फरवरी में उसकी लम्बे समय की प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा किसी नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई थी, एक निर्मम हत्या का इस्तेमाल करके कट्टरपंथी अपने  ध्रुवीकरण के एजंडे को आगे बढ़ाना चाहते थे।

किन्तु यशपाल सक्सेना ने अपने बेटे की मौत को राजनीतिक मुद्दा बनाने के प्रयासों को असफल कर दिया है और वे चाहते हैं कि अंकित उन लोगों के लिए प्रेरणा बने जो अंतर-धर्म संबंधों में है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सक्सेना, 3 जून को पश्चिम दिल्ली के अपने इलाके रघुबीर नगर में एक इफ़्तार आयोजित करेंगे।

इस मौके पर यशपाल ने कहा, यह उनके ट्रस्ट के लिए एक “प्रारंभिक बिंदु” है जिसे उन्होंने अंकित के नाम पर स्थापित किया है ताकि वे उन लोगों की मदद कर सके जो अपने धर्म से बाहर शादी करना चाहते हैं। ट्रस्ट अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ है – यह आने वाले “कुछ और दिनों” में हो जायेगा लकिन इफ़्तार को इस ट्रस्ट का पहला कार्यक्रम माना जा सकता है।

यशपाल ने कहा कि इफ़्तार की व्यवस्था ट्रस्ट के सदस्यों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के द्वारा की जा रही है … चूंकि हम सब इन मामलों में अनुभवहीन हैं। हम लोग बाहर निकल कर इस तरह की समान विचारधारा वाले लोगों से मदद लेंगे।

यशपाल ने यह भी कहा,”इफ़्तार हमारे समाज के पास स्थानीय पार्क में आयोजित किया जाएगा। हम लोग जाँच में हो रही प्रगति के बारे में जानने के लिये स्थानीय पुलिस स्टेशन जाते रहते हैं और इसी कारणवश हमारा पहला निमंत्रण वहाँ के अधिकारियों के पास भेजा गया है।” अतिथि सूची में गैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओ) के कुछ प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने अपनी बातों में यह भी बताया , “केवल समान विचारधारा वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है, हम जिस किसी से भी मिल रहे हैं उन्हें निमंत्रण दे रहे हैं और हमें आशा है कि यह निमंत्रण सभी लोगों तक पहुँचेगा और समान विचारधारा वाले लोग हमसे जुड़ेंगे।”

यशपाल ने दिप्रिंट को बताया, “यह सांप्रदायिक सद्भावना को ले कर हमारे द्वारा किये जाने वाले कार्य को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है, हम चाहते हैं कि हमारे बेटे का नाम और यह कार्य एकार्थक हो।”

आज के दिनों में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ना आसान है और मॉरल पुलिस भी अंतर-धर्म विवाह में बाधा डालती है, क्या यशपाल को अपनी की गई पहल पर होने वाली प्रतिक्रिया का डर है?

उन्होंने कहा, “अब तक हमारी पहल पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं हुई है,” उन्होंने यह भी कहा कि, “यदि कोई ऐसा करता है (इसका विरोध करता है), तो यह उन लोगों द्वारा होगा जो सामाजिक-विरोधी हैं और इस को लेकर एक मुद्दा बनाना चाहते हैं।”

“हम जिससे भी मिलेंगे, सहिष्णुता के साथ अपने संदेश को आगे बढ़ाएंगे। जो मुझसे सहमत नहीं हैं मैं उनके सामने भी अपने हाथ जोड़ता हूँ और उनके भले के लिए प्रार्थना करता हूँ। ”

रविन्द्रनगर में पड़ने वाले ख्याला पुलिस स्टेशन ने कहा कि, उन्हें संदेह नहीं था की कोई भी व्यक्ति इफ़्तार में मुसीबत पैदा करने की कोशिश करेगा। दिप्रिंट से बात करते हुए ख्याला पुलिस स्टेशन (पश्चिम) के गृह अधिकारी सुनील कुमार बमिया ने कहा कि रघुबीर नगर की स्थिति अब सामान्य है, इस क्षेत्र में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है। “स्थिति को सांप्रदायिक करने के प्रयास किये गए थे, लेकिन ऐसा कभी संभव नहीं हो पाया ,” वे आगे बताते है , “मुस्लिमों के लिए अब यहाँ पर पार्टी आयोजित की जा रही है, यह मुद्दा अब समाप्त हो चुका है।”

Read in English : Months after son’s murder by his Muslim lover’s family, Delhi man plans iftar for love

share & View comments