scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिकन्हैया कुमार और नीतीश के सहयोगी अशोक चौधरी की मुलाकात से बिहार में सियासी अटकलें हुईं तेज

कन्हैया कुमार और नीतीश के सहयोगी अशोक चौधरी की मुलाकात से बिहार में सियासी अटकलें हुईं तेज

भाकपा नेता कन्हैया कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रमुख सहयोगी के बीच हुई मुलाकात के बाद बिहार में सियासी अटकलें तेज हो गयी हैं. हालांकि इसे मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया जा रहा है.

Text Size:

पटना: भाकपा नेता कन्हैया कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रमुख सहयोगी के बीच हुई मुलाकात के बाद सोमवार को बिहार में सियासी अटकलें तेज हो गयी हैं.

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने राज्य मंत्री और नीतीश के विश्वासपात्र अशोक चौधरी से मुलाकात की.

हाल में संपन्न बिहार विधानसभा के दौरान चौधरी नीतीश की पार्टी जदयू की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे, चुनाव बाद बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जिन्हें पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, को अपनी पार्टी की ओर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व को अस्वीकार्य बताने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था व्यक्त करने वाले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के एक मात्र विधायक राज कुमार सिंह को कुछ सप्ताह पहले एक पुस्तक के लोकार्पण के दौरान अपने आवास पर आमंत्रित किया था.

वामपंथी नेता कन्हैया कुमार की अशोक चौधरी से मुलाकात ऐसे समय में हुई जब कन्हैया के बारे में कहा जाता है कि उनके भाकपा ने हाल ही में उनके खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था.

भाकपा की यह कार्रवाई यहां राज्य पार्टी मुख्यालय से जुड़े दल के एक प्रमुख अधिकारी के साथ मारपीट के बाद हुई थी.


य़ह भी पढ़ें: मीडिया में भले छाये हों कन्हैया कुमार, जमीन पर महागठबंधन है मजबूत- तनवीर हसन


इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान कन्हैया और उनकी पार्टी के बीच तनाव बढा था जब भाकपा ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से प्राप्त राशि का एक हिस्सा साझा करने के लिए उनपर दबाव डाला था.

कन्हैया ने अपने गृह नगर बेगूसराय से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था जहां वह केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड भाजपा नेता गिरिराज सिंह के हाथों पराजित हो गए थे.

कन्हैया के साथ-साथ चौधरी के करीबी सूत्रों ने जोर देकर कहा कि यह एक ‘गैर राजनीतिक’ मुलाकात थी और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.

भाजपा कोटे के राज्य मंत्री सुभाष सिंह ने जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष को मानसिक रोग से ग्रसित करार देते हुए अपनी पार्टी भाजपा के सहयोगी दल जदयू के एक वरिष्ठ नेता के साथ उनकी मुलाकात को ठीक नहीं बताया.

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि कन्हैया का हमारी पार्टी में स्वागत किया जाएगा यदि वह अपनी विकृत विचारधारा को छोड़ दें.

समझा जाता है कि कन्हैया को अपनी पार्टी के राजद जिसने लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा था, के साथ जाने के फैसले से सभी निराशा हुई थी.

बिहार में सत्ताधारी राजग सूत्रों ने हालांकि नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कन्हैया के साथ चौधरी की यह मुलाकात जदयू जिसका विधानसभा चुनाव में असंतोषजनक प्रदर्शन रहा है, अपना कद बढ़ाने का यह एक और प्रयास हो सकता है.

उनका इशारा लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात की ओर था जिसके बाद कन्हैया की चौधरी से मुलाकात हुई.

लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने अपने सांसद की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में सफाई दी थी कि उसके अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की होगी.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राजग की बैठक में लोजपा प्रमुख पासवान को आमंत्रित किए जाने पर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई थी.


यह भी पढ़ें: ओपिनियन: ‘सेना को बलात्कारी कहने वाले कन्हैया से अब सवाल पूछे देशप्रेमी बेगूसराय’


 

share & View comments