scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमराजनीति'विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ', पीएम मोदी बोले- इन्हें गरीब की चिंता नहीं, सत्ता की भूख है

‘विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ’, पीएम मोदी बोले- इन्हें गरीब की चिंता नहीं, सत्ता की भूख है

विपक्ष पर लगातार निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि अपने आचरण से, कुछ विपक्षी दलों ने साबित कर दिया है कि उनके लिए पार्टी राष्ट्र से ऊपर है.

Text Size:

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ है. आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, “कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है… विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.”

उन्होंने कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है. मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए…मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए.

पीएम ने कहा कि मैं सदन में एक सीक्रेट बताना चाहता हूं कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है और वह वरदान ये है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा और इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं हूं.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम ने आगे कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं.

विपक्षी के लिए पार्टी राष्ट्र से ऊपर

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “अपने आचरण से, कुछ विपक्षी दलों ने साबित कर दिया है कि उनके लिए पार्टी राष्ट्र से ऊपर है. मुझे लगता है कि आपको गरीबों की भूख की परवाह नहीं है, लेकिन सत्ता की भूख आपके दिमाग में है.”

विपक्ष पर लगातार निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना. लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की… आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, ‘जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि ‘आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं’. विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे.

मोदी ने कहा अविश्वास और घमंड इनके रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है… जब घर में अच्छा होता है तो नज़र न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.


यह भी पढ़ें: ‘भ्रष्टाचार, झूठ, अहंकार’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस दुकान का नाम बदलती है, सामान वही रहता है


share & View comments