scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही लेकिन मैं लोगों का जीवन बेहतर बनाने में लगा हूं: PM मोदी

कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही लेकिन मैं लोगों का जीवन बेहतर बनाने में लगा हूं: PM मोदी

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबों को लाभ के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार में लाभ उनके दरवाजे तक जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का जीवन बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

मांड्या में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. कांग्रेस सरकार ने गरीबों का पैसा लूटा हैं.’

‘मोदी तेरी कबर खुदेगी’ का नारा लगाने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है, जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, सड़क बनाने और गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि देश की मां, बहन और जनता का आशीर्वाद मेरे लिए सुरक्षा कवच का काम करती है. मैं बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने में व्यस्त हूं.’

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबों को लाभ के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार में लाभ उनके दरवाजे तक जाता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश भर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी काम हो रहा है, कर्नाटक बदल रहा है और भारत बदल रहा है.’

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर केवल सुविधा नहीं लाता, यह अपने साथ रोजगार, निवेश और कमाई के साधन लाता है.

पीएम ने कहा, ‘2022 में, भारत को रिकॉर्ड तोड़ निवेश मिला. कर्नाटक को सबसे अधिक लाभ हुआ. COVID-19 महामारी के बावजूद, कर्नाटक में 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर मिले, जिसके तहत कर्नाटक में लाखों घर बनाए गए.

उन्होंने कहा, ‘जल जीवन मिशन के तहत, कर्नाटक में 40 लाख परिवारों को नल का पानी भी उपलब्ध कराया गया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने मांड्या के गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए इथेनॉल के उत्पादन में तेजी लाने का फैसला किया है, इससे उनके हितों की रक्षा होगी.


यह भी पढ़ें: भारत का दोस्त कौन, दुश्मन कौन? मोदी सरकार अपनी बनाई अमेरिका-चीन-रूस-पाकिस्तान की जलेबी में उलझी


share & View comments