scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीति'अत्याचार नहीं सहेंगे', छत्तीसगढ़ में PM मोदी बोले- राज्य में रोजगार के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है

‘अत्याचार नहीं सहेंगे’, छत्तीसगढ़ में PM मोदी बोले- राज्य में रोजगार के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है

PM मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी. हालांकि, इन परियोजनाओं में देरी हुई या उन्हें पूरी तरह से रोक दिया गया."

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोगों ने अपने ऊपर हो रहे ‘अत्याचारों’ के खिलाफ खड़े होने और ‘परिवर्तन’ के लिए वोट करने का मन बना लिया है.

पीएम मोदी ने बिलासपुर में ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ में बदलाव की हवा है. मैं लोगों के बीच जो उत्साह महसूस कर रहा हूं, वह बदलाव के लिए वोट करने की उनकी इच्छा को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने इस कांग्रेस सरकार द्वारा उन पर किए गए अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया है.”

उन्होंने कहा कि लोगों के सपने और आकांक्षाएं तभी पूरी हो सकते हैं, जब चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा.

पीएम मोदी आगे बोले, “यह मेरी गारंटी है कि अगर हमे वोट देते हैं तो हम आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे. आपके सपने तभी साकार होंगे जब भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटेगी.”

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को यहां बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि मिली है.

पीएम मोदी ने कहा कि, “चाहे वह सड़क, रेल, बिजली और विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के लिए हो, हमने धन की कमी के कारण राज्य को नहीं छोड़ा। सार्वजनिक जीवन में, वास्तविकताएं शायद ही कभी छिपी रहती हैं.

पीएम मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी. हालांकि, इन परियोजनाओं में देरी हुई या उन्हें पूरी तरह से रोक दिया गया.”

अपना संबोधन शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने राज्य में बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राओं के समापन पर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया.

क्या है परिवर्तन यात्रा

पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग दंतेवाड़ा से शुरू हुई, जबकि दूसरी 15 सितंबर को उत्तर में जशपुर से शुरू हुई.

पहली परिवर्तन यात्रा ने 16 दिनों में दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 1,728 किमी की दूरी तय की, जिसमें तीन संभागों के 21 जिले शामिल थे.

यात्रा के दौरान 45 से अधिक सार्वजनिक बैठकें, 32 स्वागत बैठकें और एक रोड शो आयोजित किया गया.

यह पीएम मोदी की कांग्रेस शासित राज्य की तीसरी यात्रा है और 15 दिनों के भीतर बिलासपुर संभाग की दूसरी यात्रा है.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को ट्रूडो और कनाडा को जवाब देना चाहिए, लेकिन पंजाब में लड़ने के लिए कोई दुश्मन नहीं


 

share & View comments