scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिModi ने जारी की 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 11वीं किस्त, पहले की UPA सरकार को बताया भ्रष्ट

Modi ने जारी की ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 11वीं किस्त, पहले की UPA सरकार को बताया भ्रष्ट

मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने ये किस्त जारी की और कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 11वीं किस्त जारी की और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिमला में रोड शो किया. पीएम ने यह सम्मान निधि अपनी सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जारी की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया.

‘आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है.
आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है.’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था, ऐसे बच्चों का जिम्मा संभालने का अवसर मुझे मिला है. ऐसे हजारों बच्चों की देखभाल का निर्णय हमारी सरकार ने किया, कल उन्हें मैंने कुछ पैसे भी चेक के माध्यम से भेज दिए.’

130 करोड़ भारतीयों के सेवक के तौर पर काम करने का मुझे आप सभी ने अवसर दिया, मुझे सौभाग्य मिला.

‘आज मैं कुछ कर पाता हूं, दिन रात दौड़ पाता हूं तो ये मत सोचिए कि ये मोदी करता है, ये मत सोचिए कि मोदी दौड़ता है, ये सब तो देशवासियों की कृपा से हो रहा है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक परिवार के सदस्य के नाते, परिवार की आशा-आकांक्षा से जुड़ना, 130 करोड़ देशवासियों का परिवार ये ही सब कुछ है मेरी जिंदगी में. आप ही हैं सब कुछ मेरी जिंदगी में और ये जिंदगी भी आप ही के लिए है.’

यूपीए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया था. तब की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने की बजाय उसके आगे घुटने टेक चुकी थी, तब देश देख रहा था कि योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने के पहले ही लुट जाता है.

लेकिन आज चर्चा जन-धन खातों से मिलने वाले फायदों की हो रही है, जनधन-आधार और मोबाइल से बनी त्रिशक्ति की हो रही है.

उन्होंने कहा, ‘पहले रसोई में धुआं सहने की मजबूरी थी, आज उज्ज्वला योजना से सिलेंडर पाने की सहूलियत है.

2014 से पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, आज सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक का गर्व है. आज हमारी सीमा पहले से ज्यादा सुरक्षित है.

अपनी सरकार द्वारा सैनिकों के लिए किए गए काम जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये हमारी ही सरकार है जिसने चार दशकों के इंतजार के बाद वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, हमारे पूर्व सैनिकों को एरियर का पैसा दिया. इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के हर परिवार को हुआ है.’

पीएम ने कहा, ‘हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है. अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

2014 से पहले जब मैं आपके बीच आता था, तो कहता था कि भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा. आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता है. आज भारत मदद के लिए हाथ बढ़ाता है.

उन्होंने कहा कि, ‘हम भारतवासियों के सामर्थ्य के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आज भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश हो रहा है. आज भारत रिकॉर्ड एक्सपोर्ट कर रहा है.’


यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी सूची जारी, नकवी, जावड़ेकर सहित कई नाम गायब


 

share & View comments