scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिनेपाल यात्रा के बाद लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं और राज्यों के मंत्रियों के साथ की बैठक

नेपाल यात्रा के बाद लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं और राज्यों के मंत्रियों के साथ की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यूपी के कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप में पूजा की.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे हैं. वो अपनी एक दिन के नेपाल दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक की.

इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के समेत कई मंत्री शामिल रहे.

पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…’

सोमवार को ही इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यूपी के कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप में पूजा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीट के जरिए देश के नागरिकों को बधाई दी और लिखा, ‘कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप में प्रार्थना की. हमारी सरकार कुशीनगर में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है ताकि अधिक पर्यटक और तीर्थयात्री यहां आ सकें.’

इससे पहले पीएम मोदी ने नेपाल के लुंबिनी इलाके में एक बुद्ध जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. नेपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘बुद्ध मानवता की सामूहिक समझ के अवतार हैं. बुद्ध ज्ञानोदय के साथ-साथ शोध भी हैं. बुद्ध विचार हैं और संस्कार भी हैं.’


यह भी पढ़ें : सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं- चीन ने पैंगोंग त्सो पर पुल बनाया, अब तिब्बत गैरीसन लिंक के लिए सड़क बना रहा


share & View comments