scorecardresearch
Monday, 13 May, 2024
होमराजनीतिPM मोदी ने की पूर्वी भारत की तारीफ, कहा- 'वाइब्रेंट कोलकाता' बनाएगी सरकार, रोडमैप पर हो रहा काम

PM मोदी ने की पूर्वी भारत की तारीफ, कहा- ‘वाइब्रेंट कोलकाता’ बनाएगी सरकार, रोडमैप पर हो रहा काम

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुंबई की चर्चा होती है...आजादी के पहले कराची और लाहौर की चर्चा होती थी... धीरे-धीरे बेंगलुरु और हैदराबाद की चर्चा होने लगी... चेन्नई की होने लगी ... लेकिन हिंदुस्तान की प्रगति और अर्थव्यवस्था में कोलकाता की चर्चा बहुत याद करने के बाद की जाती है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश का एक ऐसा स्वर्णिम इतिहास रहा है, जिसका नेतृत्व भारत के पूर्वी हिस्से ने किया था और केंद्र सरकार लंबे समय से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र के तेज विकास के लिए काम कर रही है जिसमें कोलकाता अग्रणी भूमिका निभा सकता है.

‘उत्कल केसरी’ हरे कृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ के हिंदी संस्करण का यहां स्थित आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में विमोचन करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार का प्रयास एक ‘वाइब्रेंट कोलकाता’ के निर्माण का है और रोडमैप पर काम हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘आज मुंबई की चर्चा होती है…आजादी के पहले कराची और लाहौर की चर्चा होती थी… धीरे-धीरे बेंगलुरु और हैदराबाद की चर्चा होने लगी… चेन्नई की होने लगी … लेकिन हिंदुस्तान की प्रगति और अर्थव्यवस्था में कोलकाता की चर्चा बहुत याद करने के बाद की जाती है.’

मोदी ने कहा, ‘जबकि ‘वाइब्रेंट कोलकाता’… भविष्य को लेकर सोचने वाला कोलकाता, सिर्फ बंगाल ही नहीं, पूरे पूर्वी भारत की प्रगति के लिए बहुत बड़ा नेतृत्व दे सकता है. हमारी कोशिश है कि कोलकाता फिर से एक बार ‘वाइब्रेंट’ बने. एक प्रकार फिर से पूर्वी भारत के विकास के लिए कोलकाता एक शक्ति केंद्र बने. इस पूरे ‘रोडमैप’ को लेकर हम काम कर रहे हैं.’

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे में समय आया है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और वहां की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोदी ने कहा कि ओडिशा के पास पहले से ही प्राकृतिक संसाधन, व्यापक समुद्री सीमा और मानव संसाधन उपलब्ध हैं और आज हमारे पास आधुनिक विज्ञान की ताकत भी है.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपने इस प्राचीन अनुभव और इन आधुनिक संभावनाओं को एक साथ जोड़ दें तो ओडिशा विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है. आज इस दिशा में गंभीर प्रयास हो रहे हैं तथा और अधिक प्रयास करने की दिशा में भी सरकार सजग है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत, वह चाहे ओडिशा हो या बिहार, बंगाल और असम हो, अकेला यह इलाका ही विकसित हो जाए तो हिंदुस्तान कभी पीछे नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि देश में संतुलित विकास हो, इसके लिए छह सालों के दौरान इन क्षेत्रों में संसाधनों पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है.

मोदी ने कहा, ‘भारत का स्वर्णिम युग तब था जब भारत का पूर्वी हिस्सा देश का नेतृत्व कर रहा था. ओडिशा, बिहार, कोलकाता… यह सब भारत का नेतृत्व करने वाले केंद्र बिंदु थे. उस समय भारत का स्वर्णिम काल…, मतलब यहां आज भी बहुत संभावनाएं हैं. इसे लेकर आगे बढ़ते हैं तो हम फिर से उस ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और उद्योगों के विकास के लिए विशेष परियोजनाएं शुरू की हैं. वहां आज राष्ट्रीय राजमार्ग, तटवर्ती जलमार्ग तथा तेल और गैस पाइपलाइन का व्यापक नेटवर्क उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि राज्य में नयी योजनाओं और परियोजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. मोदी ने कहा कि सरकार देश के तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे मछुआरों के हित में नीली क्रान्ति के लिए प्रतिबद्ध है.

‘ओडिशा इतिहास’ पुस्तक का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा का व्यापक और विविधताओं से भरा इतिहास देश के लोगों तक पहुंचे, यह बहुत आवश्यक है.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संगाम और उसके बाद ओडिशा के विकास में, इस किताब के रचनाकार ‘उत्कल केसरी’ हरेकृष्ण महताब के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे बिरले नेताओं में से थे जो देश की आजादी के लिए तो जेल गए , आपातकाल का विरोध कर लोकतंत्र को बचाने के लिए भी जेल गए.

उन्होंने कहा, ‘यह बात आज के जनप्रतिनिधियों को हैरत में डाल सकती है कि जिस पार्टी से वह मुख्यमंत्री बने थे, आपातकाल में उसी पार्टी का विरोध करते हुए वह जेल गए थे. यानि वह ऐसे विरले नेता थे जो देश की आज़ादी के लिए भी जेल गए और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए भी जेल गए थे.’

ज्ञात हो कि हरेकृष्ण महताब कांग्रेस के नेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे. वह ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री भी थे. वह 1942 से 1945 तक लगभग दो साल अहमदनगर फोर्ट जेल में बंद रहे और उसी दौरान उन्होंने ‘ओड़िशा इतिहास’ पुस्तक की रचना की थी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरेकृष्ण माहताब वह व्यक्ति थे जिन्होंने इतिहास बनाया , उसे बनते हुए देखा और और फिर उसे लिखा. उन्होंने कहा ‘वास्तव में ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व बहुत ही विरले होते हैं. ऐसे महापुरुष खुद भी इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय होते हैं. आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, युवावस्था जेल में काटी, समाज के लिए भी लड़े और जाति-पांति तथा छुआछूत के खिलाफ आंदोलन किए.’

मोदी ने कहा कि दिवंगत महताब ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में बड़े-बड़े फैसले लिए और राज्य का भविष्य गढ़ने के लिए शहरों और बंदरगाहों के आधुनिकीकरण के अलावा इस्पात संयंत्रों की स्थापना की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा कि आपातकाल समाप्त होने के बाद उन्हें हरेकृष्ण महताब से मिलने का मौका मिला था.

उन्होंने कहा कि पहले से कोई पहचान न होने के बाद भी महताब ने उन्हें मिलने का समय दिया और बगैर दोपहर का भोजन किए उनसे लगभग ढाई घंटे बात की.

प्रधानमंत्री ने उनसे अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘कभी-कभी देखता हूं… जो बड़े परिवार में संतानें पैदा होती हैं, वह भी खासकर राजनीतिक परिवारों में… और बाद में उनकी संतानों को देखते हैं तो कभी-कभी प्रश्न उठता है कि यह लोग आखिर क्या कर रहे हैं?’

उन्होंने कहा कि हरेकृष्ण महताब ने अपने परिवार में अनुशासन और संस्कार को भी उतना ही बल दिया तब जाकर उन्हें संसद में भर्तुहरि महताब जैसे साथी मिले.

भर्तुहरि महताब कटक से बीजू जनता दल के सांसद हैं तथा हरेकृष्ण महताब के पुत्र हैं. कार्यक्रम में भर्तुहरि महताब भी मौजूद थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ओडिशा के गौरवशाली इतिहास से बहुत लोग परिचित नहीं हैं इसलिए पुस्तक का हिंदी संस्करण लाने की योजना बनाई गई.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस अवसर पर उपस्थित थे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के विकास में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास के लिए जितना किया, उतना किसी अन्य प्रधानमंत्री ने नहीं किया.


यह भी पढ़ेंः ‘निराधार और भड़काऊ बयानों से केंद्रीय बलों का मनोबल गिरा’ EC ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस


 

share & View comments