शहडोल (मध्य प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में जनजातीय समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेप्सा (PEPSA) कमेटी और पकारिया में विलेज फुटबॉल क्लबों के कैप्टन से रूबरू हुए.
पीएम मोदी ने शहडोल, मध्य प्रदेश में जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, पेप्सा कमेटी के नेताओं और पकारिया में विलेज फुटबॉल क्लबों के कैप्टन से बातचीत के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches a cultural event during his interaction with leaders of tribal community, self-help groups, leaders of PESA Committees and captain of village football clubs in Pakaria, Shahdol of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/Ofcjkc382i
— ANI (@ANI) July 1, 2023
इससे पहले आज, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन भी लॉन्च किया और मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों का वितरण भी शुरू किया.
नेशनल सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा 2023 के केंद्रीय बजट में की गई थी. इसे देश के 17 राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड के 278 जिलों में लागू किया जाना है. एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.
आयुष्मान कार्ड्स के वितरण समारोह का आयोजन राज्य के शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में किया जाना है. आयुष्मान कार्ड वितरण कैंपेन, कल्याणकारी योजनाओं की प्रत्येक लाभार्थी तक 100 प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती के बारे में बात की जो कि 16वीं शताब्दी के मध्य की गोंडवाना में शासन करने वाली रानी थीं. उन्हें बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी.
इससे पहले 27 जून को पीएम मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी.
यह भी पढे़ं : मोदी किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं, बिना किसी प्रपोजल के UCC पर बहस की जरूरत नहीं : सिब्बल