नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए रोड शो करने के बाद शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | PM Modi tries his hand at 'damru' at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, post his roadshow ahead of the last phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/N7HaEtlETx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ रही. प्रधानमंत्री ने वाराणसी के मालदहिया इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की और विश्वनाथ धाम पहुंच कर इसे पूरा किया.
PM Narendra Modi's roadshow draws large crowds as he campaigns for the last phase of Uttar Pradesh Assembly elections, in Varanasi. pic.twitter.com/dNBWvUjxSo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों ने ‘जय श्रीराम’ ‘हर हर मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए. कई लोग पीएम मोदी के समर्थन में ये नारे लगाते हुए शंख भी बजा रहे थे.
वाराणसी में रोड शो के दौरान बच्चे भी शामिल रहे.
रोड शो में शामिल हुई एक महिला ने कहा, ‘मैं मोदी जी से प्रार्थना करती हूं कि वे मुझे हमारे देश की रक्षा के लिए और अधिक शक्ति दें. हम 2014 के बाद चारों ओर विकास कार्यों को देख सकते हैं.
उन्होंने हमें गैस कनेक्शन, कोविड-19 के दौरान घर-घर भोजन, शौचालय मुहैया कराए हैं.’
छत्तीसगढ़ का एक परिवार अपनी निर्धारित तिथि से पहले बनारस की यात्रा पर आया क्योंकि उन्हें वाराणसी में
पीएम मोदी के रोड शो के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं इसलिए यात्रा पर जल्दी आ गए.
यूपी में अंतिम और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में आई अस्थिरता के मद्देनजर LIC के IPO को अगले साल तक टाल सकती है मोदी सरकार