नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की. संबोधन के ठीक बाद पीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘ट्विटर’ और ‘फेसबुक’ पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदली दी. उन्होंने गमछे से बने मास्क वाली तस्वीर को प्रोफाइल फोटो बनाया है. इस फोटो से उन्होंने लोगों को हमेशा मास्क पहनने और घर पर ही बने मास्क पहनने का संदेश भी दिया है. पीएम ने कहा लॉकडाउन का पालन करें तभी हम कोरोनावायरस को हरा पाएंगे.
पीएम के गमछे के मास्क वाली तस्वीर लगाने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने भी अपनी फोटो बदल दी है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गमछे से बना मास्क पहने फोटो लगाई है. इसके अलावा अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने-अपने फेस पर मास्क वाली तस्वीर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, देश से 7 बातों पर मांगा साथ
पीएम ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पारंपरिक तौर पर उपयोग किए जाने वाले गमछे से अपने मुंह व नाक को ढंका हुआ था. उनके गमछे का रंग सफेद था और इसमें बॉर्डर पर लाल व काले रंग की धारियां बनी हुई थीं राष्ट्र के नाम संबोधन की शुरुआत में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए नमस्कार कहा और फिर गमछे को नाक से हटाकर गले में लपेट लिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि घर में बने ‘फेसकवर’ या ‘मास्क’ का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.
इससे पहले भी कई बार पीएम अपने संबोधन में इस बात का जिक्र कर चुके है कि लोगों को बाजार में बने मास्क
पहनने यह जरुरी नहीं है. बल्कि वे अपने घर में भी किसी भी सामान्य से कपड़े या फिर गमछे से भी अपने चेहरे को ढक सकते है. पीएम ने ट्विटर और फेसबुक पर फोटो बदलकर लोगों को संदेश देने की कोशिश की है वह सामान्य कपड़े और गमछे को भी मास्क के रुप में प्रयोग कर सकते है.
यह पहलीबार नहीं है जब पीएम मोदी ने देशवासियों को संदेश देने और जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ऐसा किया हो. उन्हें जब भी कोई संदेश देना होता है तो वह सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग करते रहे हैं.
इसके पहले भी पीएम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी अपने गमछे को मास्क के रुप में प्रयोग करते हुए नजर आए थे. कोरोना से बचने के लिए आए दिन पीएम मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामान्य लोगों द्वारा घरों में मास्क बनाए जाने और गमछे को मास्क के रुप में प्रयोग करने जैसी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहे हैं.
Had yet another fruitful interaction with all Chief Ministers, the third such one in the last few days. We continued the extensive deliberations relating to the COVID-19 situation in India. https://t.co/nrCQW4lbOR
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2020
पीएम मोदी के प्रोफाइल बदलने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने फेसबुक और ट्विटर के प्रोफाइल फोटो बदल दिए है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी चेहरे पर मास्क लगाते हुए फोटो अपलोड की है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अपने गमछे को मास्क के रुप में उपयोग किया.उन्होंने अपने घर पर ही डॉ.अम्बेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.
भारतीय संविधान के शिल्पकार, लेखक-दार्शनिक, अर्थशास्त्री-समाजशास्त्री, दलितों-वंचितों के उद्धारक भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर दिल्ली स्थित आवास में पुष्पांजलि अर्पित की।राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बाबासाहेब समरसता व समावेशी विकास के नायक थे। pic.twitter.com/jRMM5DdSYD
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) April 14, 2020
घर पर बने मास्क पहनने की अपील पहले भी कर चुके है पीएम
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने देश के लोगों से मुंह हमेशा ढंककर रखने और घर पर बनाए मास्क पहनने की अपील की थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा था कि लोग घर पर ही मास्क बनाकर उसका उपयोग खुद भी करें और अपने परिचितों को भी दें. संक्रमण फैलने से अगर देश को रोकना है तो जरूरी है कि हमेशा हमारा चेहरा ढंका हुआ हो.
पीएम ने कहा था कि घर पर साधारण कपड़े से भी मास्क तैयार किया जा सकता है. सभी देशवासियों को अब मास्क पहनने की आदत भी बनानी पड़ेगी. पीएम की इस अपील के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के नेता भी घर पर अपने परिवारजन के साथ मास्क बनाते नजर आए थे. वहीं भाजपा ने सभी राज्यों में लोगों को घर पर बने मास्क और गमछा का वितरण भी किया था.