scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिपीएम मोदी और प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में किया रोड शो, जमकर साधा एक-दूसरे पर निशाना

पीएम मोदी और प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में किया रोड शो, जमकर साधा एक-दूसरे पर निशाना

प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को धोखा दिया है और आरोप लगाया है कि पार्टी "लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने" का प्रयास कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मैसूर में एक रोड शो किया.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ पूर्व बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा भी मौजूद रहे. विशेष रूप से, उन्होंने पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करने से ठीक पहले चुनावी राजनीति से रिटायर्ड होने की घोषणा की थी.

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पार्टियों के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार करते हुए उन्हें “अस्थिरता का प्रतीक” करार दिया और कहा कि कर्नाटक के लोगों ने राज्य में अस्थिर गठबंधन सरकारों के शासन को खत्म करने का फैसला किया है.

बेलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “इस बार, कर्नाटक के लोगों ने पिछले दशकों से राज्य में शासन करने वाली अस्थिर सरकारों को समाप्त करने का फैसला किया है. कांग्रेस और जद (एस), दोनों अस्थिरता के प्रतीक हैं.” कांग्रेस पार्टी चाहे किसी भी राज्य में रह जाए, क्षेत्रीय नेताओं की खींचतान के चलते ही सुर्खियां बटोरती है.

उन्होंने कहा, “हर कोई देख रहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है. लोग गंभीर स्थिति में हैं, विकास कार्य रुके हुए हैं. जबकि कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह में व्यस्त है. जद (एस) दिवास्वप्न देख रही है. यह कांग्रेस पार्टी की बी टीम है और इसमें हिस्सेदारी चाहती है।” लोगों को लूट रहे हैं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे हैं, जिसमें वह कई चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं.

उधर, कांग्रेस भी चुनावी मैदान में उतरी हुई है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के कुडची में रोड शो किया.

इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने पूछा, “महंगाई कौन लाया? लोगों को किसने लूटा? जीएसटी लाकर आपको किसने परेशान किया?”

इससे पहले, प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को धोखा दिया है और आरोप लगाया है कि पार्टी “लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने” का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, “भाजपा ने सभी स्तरों पर जनता के साथ विश्वासघात किया है. पार्टी जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है, जिसमें बेरोजगारी, कोई विकास कार्य नहीं होना आदि शामिल हैं.” आगामी कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी जनता को वास्तविक मुद्दों से नहीं भटकाएगी.

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह चुनाव जनता को अपना नेता चुनने के लिए है. वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें लूटा गया है और वे अब बदलाव चाहते हैं.”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और लोगों के लिए काम किया है.

उन्होंने कहा, “भाजपा झूठे वादे करती है और उन्हें कभी पूरा नहीं करती है लेकिन कांग्रेस ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. कांग्रेस का हमेशा लोगों के लिए काम करने का मकसद होता है न कि उन्हें धोखा देना.”

प्रियंका ने कहा, “आपने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का काम देखा है और आप सभी को भरोसा है कि हम जनता के लिए कुछ करेंगे.”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे, जिसकी मतगणना 13 मई को होनी है.


यह भी पढ़ें-नारी शक्ति, पर्यावरण, पर्यटण और संस्कृति, पढ़ें ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी


 

share & View comments