scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिसांसदों के अनुपस्थित रहने से नाखुश PM मोदी, विधेयक पेश होने के दौरान लापता BJP नेताओं की लिस्ट मांगी

सांसदों के अनुपस्थित रहने से नाखुश PM मोदी, विधेयक पेश होने के दौरान लापता BJP नेताओं की लिस्ट मांगी

यह पहली बार नहीं है जब पीएम ने अनुपस्थिति और समय की पाबंदी के बारे में चिंता व्यक्त की है. लेकिन वह सत्र के दौरान काफी परेशान थे, क्योंकि राज्यसभा में कई सांसद गायब थे.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद के चल रहे मानसून सत्र में भाजपा के सांसदों के राज्यसभा में मौजूद नहीं रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी नाराज हैं. उन्होंने अनुपस्थित सांसदों पर कार्रवाई और उनके अनुशासन पर जोर दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री ने उन सांसदों की सूची मंगवाई है जो कल, विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे.

बीजेपी के एक नेता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम सांसदों की अनुपस्थिति और समय की पाबंदी को लेकर चिंता व्यक्त की है. लेकिन वह कल के सत्र में सांसदों के मौजूद न रहने के कारण काफी परेशान दिखे. पीएम ने विशेष रूप से उनके नाम भी मांगे हैं.

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय दल के मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित कई अन्य नेता शामिल हुए थे.

ज्ञात हो कि राज्यसभा में सोमवार को संक्षिप्त चर्चा के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ को मंजूरी दे दी गई.

इस विधेयक में चलचित्र कानून, सीमा शुल्क कानून, व्यापार चिन्ह कानून सहित कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है.

विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उस पर मतविभाजन की मांग की. हालांकि मतविभाजन में सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

राज्यसभा में वर्तमान में भाजपा के कुल 94 सदस्य हैं.

खेलों को प्रमोट करने की बात दुहराई

इस मीटिंग में मोदी ने सांसदों से कहा कि वो अपने अपने क्षेत्रों में खेल को प्रमोट करें.

बीजेपी के दूसरे नेता ने बताया, ‘बैठक पूरी तरह से खेलों और हमारे खिलाड़ियों को समर्पित थी जिन्होंने ओलंपिक में इतना अच्छा प्रदर्शन किया.

पीएम ने सांसदों से कहा कि आने वाले तीन महीनों तक वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में खेल का प्रमोशन करें. इस दौरान उन्होंने भारत के 7 मेडल जीतने पर तारीफ भी की. सभी एमपी, मंत्री और खुद पीएम ने खिलाड़ियों को खड़े होकर सम्मानित किया .’


यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले, कराया जाय निष्पक्ष चुनाव: राहुल गांधी


 

share & View comments