scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता स्वार्थी लोगों के चंगुल से आजाद है- पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता स्वार्थी लोगों के चंगुल से आजाद है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल दोनों सदनों में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नकेंज्क मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट कर धारा 370 के हटाए जाने को ऐतिहासिक बताया और जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद कहा. पीएम ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर की बहनों और भाइयों के साहस और जज्बे को सलाम करता हूं. वर्षों तक कुछ स्वार्थी तत्वों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का काम किया, लोगों को गुमराह किया और विकास की अनदेखी की. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब ऐसे लोगों के चंगुल से आजाद है. एक नई सुबह, एक बेहतर कल के लिए तैयार है!

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण भी बताया. उन्होंने लिखा ‘एकता और अखंडता के लिए सारा देश एकजुट है. जय हिंद! हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए यह एक गौरव का क्षण है, जहां जम्मू-कश्मीर से जुड़े ऐतिहासिक बिल भारी समर्थन से पारित किए गए.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे. इससे वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी.’

लद्दाख के लोगों को विशेष रूप से बधाई! मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की उनकी दशकों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. इस फैसले से लद्दाख के विकास को अभूतपूर्व बल मिलेगा. लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.

पीएम मोदी इस क्षण को महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि बताया, कहा कि इन विधेयकों का पारित होना देश के कई महान नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि है. सरदार पटेल, जो देश की एकता के लिए समर्पित थे. बाबासाहेब अम्बेडकर, जिनके विचार सर्वविदित हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

सभी सांसदों और राजनीतिक दलों को भी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि संसद में जिस प्रकार विभिन्न पार्टियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर सार्थक चर्चा की, उसने हमारे संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए मैं सभी सांसदों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को बधाई देता हूं.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को गर्व होगा कि सांसदों ने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उनके भविष्य को लेकर चर्चा की. साथ ही साथ वहां शांति, प्रगति और समृद्धि की राह सुनिश्चित की. राज्यसभा में 125:61 और लोकसभा में 370:70 का विशाल बहुमत इस फैसले के प्रति भारी समर्थन को दिखाता है.

अमित भाई को विशेष बधाई : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन एम.वैकेंया नायडू और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने अपने-अपने सदन में जिस प्रकार से कार्यवाही का प्रभावी संचालन किया, उसके लिए मैं उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं.

हमारे गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.उनके समर्पण और अथक प्रयासों से ही इन विधेयकों का पारित होना संभव हो पाया है. इसके लिए मैं अमित भाई को विशेष बधाई देता हूं! बता दें कि राज्यसभा में बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह की पीठ भी थपथपाई थी वहीं मंगलवार को बहस के दौरान भी वह सदन में मौजूद थे.

share & View comments