scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिराजनाथ के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- गांधी की जगह BJP सावरकर को घोषित कर देगी 'राष्ट्रपिता'

राजनाथ के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- गांधी की जगह BJP सावरकर को घोषित कर देगी ‘राष्ट्रपिता’

ओवैसी ने ये बात राजनाथ सिंह के उस बयान पर कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के निवेदन करने पर सावरकर ने अंग्रेज़ों के सामने दया याचिका दायर की थी.

Text Size:

हैदराबादः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी कुछ दिनों में विनायक दामोदर सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर देगी.

ओवैसी ने ये बात राजनाथ सिंह के उस बयान पर कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के निवेदन करने पर सावरकर ने अंग्रेज़ों के सामने दया याचिका दायर की थी.

ओवैसी ने कहा, ‘वे लोग इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. अगर यह जारी रहता है तो वे गांधी की जगह सावरकर को राष्ट्रपिता की पदवी दे देंगे’, जिनके ऊपर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप है.

बता दें कि राजनाथ सिंह ने कहा था कि ‘सावरकर के बारे में बार-बार एक झूठ फैलाया गया है कि उन्होंने अंग्रेजी सरकार के सामने कई दया याचिका दाखिल की थी. लेकिन यह याचिका उन्होंने अपने को रिहा किए जाने के लिए नही दायर की थी. बल्कि गांधी जी के कहने पर उन्होंने याचिका डाली थी. और गांधी जी ने कहा था कि सावरकर को रिहा किया जाना चाहिए, जैसे हम आजादी पाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चला रहे हैं वैसे ही सावरकर भी आंदोलन चलाएंगे. लेकिन उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की बात कही जाती है कि उन्होंने अंग्रेजों के सामने दया याचिका डाली थी, अपनी रिहाई की मांग की थी. ये सब बातें बेबुनियाद हैं.’


यह भी पढ़ेंः BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी केंद्र व राज्य की योजनाएं


 

share & View comments