नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को विश्वास जताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.
उन्होंने कहा, “मुम्बई में दो दिवसीय बैठक ने इंडिया गठबंधन के मजबूत एकता का संदेश दिया है. विपक्षी दलों की एकता का प्रयास देखने के बाद बीजेपी में घबराहट को हम समझ सकते हैं.”
वेणुगोपाल ने कहा, “हम सीट शेयरिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम ये प्रक्रिया आसानी से पूरी करेंगे. जैसे भी हो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बेजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. 2024 के चुनाव के बाद हम सरकार बनाएंगे.”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी के उस आरोप का जवाब दे रहे थे कि इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं और शीर्ष पद के लिए अपने नेता को प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
अमित शाह के छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को एटीएम मशीन बताने के आरोप पर उन्होंने कहा, “हां, कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य को गरीब जनता के लिए एटीएम मशीन बना रही है.”
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान करने की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “हमारी एटीएम मशीन राज्य के गरीब लोगों को ताकतवर बना रही है. क्या मैं अमित शाह जी से सवाल पूछ सकता हूं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “जब हम एटीएम मशीनों से गरीब लोगों को मजबूत कर रहे हैं, तो आपका एटीएम एक या दो प्रमुख कॉर्पोरेट प्रमुखों को मजबूत करने के लिए क्या कर रहा है? यही कारण है कि हम घोटाले देख रहे हैं. आपका एटीएम केवल तीन करोड़पतियों के लिए काम करेगा. हमारा एटीएम गरीब लोगों के लिए काम करेगा. यही अंतर है.”
शनिवार को छत्तीसगढ़ के सरायपाली में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “आदिवासियों का चावल चुराने वाली सरकार को उखाड़ फेंको…चावल घोटाला करने वाली इस सरकार (भूपेश बघेल-सरकार) कोई भी वोट न दे. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम राज्य में विकास करेंगे.”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : उदयनिधि बोले- डेंगू, मलेरिया, कोरोना की तरह खत्म हो सनातन धर्म, BJP समेत कांग्रेस, RJD का विरोध