scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिविपक्षी दलों ने खेला कुर्सियों का खेल, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर नहीं बनी आम सहमति

विपक्षी दलों ने खेला कुर्सियों का खेल, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर नहीं बनी आम सहमति

दिप्रिंट के प्रवीण जैन आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के लिए बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई विपक्ष की बैठक की कुछ झलकियां लाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बुलाई गई विपक्ष की बैठक में कई प्रमुखों ने राष्ट्रपति की कुर्सी के भविष्य पर विचार-विमर्श किया. अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होना है.

कुर्सी संभालने का प्रस्ताव पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता शरद पवार को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का नाम सुझाया, लेकिन उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने आपत्ति जताई, जो बैठक में मौजूद थे.

बनर्जी ने बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का भी सुझाव दिया, जिस पर अन्य दलों ने कहा कि नामों पर अभी चर्चा नहीं की जानी चाहिए. पवार, बनर्जी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी नेताओं से बात करने और सप्ताह के भीतर विपक्ष की एक और बैठक बुलाने का काम सौंपा गया है.

बैठक के बाद हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में, मीडिया ने मंच पर कार्रवाई की हड़बड़ी देखी क्योंकि नेताओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था बदलती रही थी. विपक्षी खेमे के कितने लोग प्रेस को संबोधित करेंगे, इस विषय पर उतना ही भ्रम था, जितना कि विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा.

दिप्रिंट द्वारा कैद की गई बैठक की कुछ झलकियां:

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

Left to Right: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, Jammu & Kashmir People's Democratic Party president Mehbooba Mufti, Trinamool Congress chief Mamata Banerjee, Dravida Munnetra Kazhagam leader T.R Balu and NCP president Sharad Pawar, at the Constitution Club of India in New Delhi, Wednesday | Praveen Jain | ThePrint
बाएं से दाएं: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता टी.आर. बालू और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, बुधवार को नई दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
While Mamata Banerjee suggested a few names for the opposition's presidential candidate, including that of Pawar, there was no consensus on any of the names | Praveen Jain | ThePrint
ममता बनर्जी ने पवार सहित विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कुछ नामों का सुझाव दिया, लेकिन किसी भी नाम पर कोई सहमति नहीं बन पाई | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Sharad Pawar leaves the meeting | Praveen Jain | ThePrint
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकले शरद पवार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

With no consensus on the name of the opposition's presidential candidate, another meeting is set to take place within the week | Praveen Jain | ThePrint
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं होने से एक सप्ताह के भीतर एक और बैठक होने वाली है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Mamata Banerjee and Sharad Pawar address the press at Constitution Club Wednesday | Praveen Jain | ThePrint
ममता बनर्जी और शरद पवार बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Mehbooba Mufti and Mamata Banerjee in conversation, as Akhilesh Yadav sits by | Praveen Jain | ThePrint
बातचीत में महबूबा मुफ्ती और ममता बनर्जी, अखिलेश यादव बैठे हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Mamata Banerjee, Sharad Pawar, Mehbooba Mufti and Akhilesh Yadav at Wednesday's meeting | Praveen Jain | ThePrint
बुधवार की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती और अखिलेश यादव | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Mamata Banerjee at the Constitution Club, Wednesday | Praveen Jain | ThePrint
कांस्टीट्यूशन क्लब में ममता बनर्जी, बुधवार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Mamata Banerjee talks to the media at Delhi's Constitution Club Wednesday | Praveen Jain | ThePrint
ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मीडिया से बातचीत की | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

(From Left) Akhilesh Yadav, Mehbooba Mufti, Mamata Banerjee, Sharad Pawar, Mallikarjun Kharg and T.R. Balu at the Constitution Club Wednesday | Praveen Jain | ThePrint
अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, ममता बनर्जी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़ग और टी.आर. बालू बुधवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में. प्रवीण जैन, दिप्रिंट

 

NCP leader Sharad Pawar leaves after the press conference on Wednesday's meeting | Praveen Jain | ThePrint
राकांपा नेता शरद पवार बुधवार की बैठक में प्रेस कांफ्रेंस के बाद रवाना | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

The venue all set for Wednesday's opposition parties meeting | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पूरी जगह तैयार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Chairs being arranged for Wednesday's meeting | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बुधवार के सम्मेलन के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Till the last minute the number of chairs on the dais kept changing, probably because of a confusion over who all will address the media | Photo: Praveen Jain | ThePrint
आखिरी मिनट तक मंच पर कुर्सियों की संख्या बदलती रही, शायद इस भ्रम के कारण कि मीडिया को कौन संबोधित करेगा | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लखनऊ में पढ़े चीनी मौलाना ने कैसे सुलगाई शिनजियांग में जिहाद की चिनगारी


share & View comments