नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने इसे ‘सत्य की जीत’ बताया और कहा कि सरकार को अपने कुछ महीनों के शेष कार्यकाल में विपक्षी दलों को निशाना बनाने की बजाय सही मायने में शासन पर ध्यान देना चाहिए.
‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम न्यायालय द्वारा शुक्रवार को रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के बाद राहुल गांधी आज संसद भी पहुंचे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता बहाल करने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है. यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड की जनता के लिए एक राहत लेकर आया है. मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी और मोदी सरकार के कार्यकाल का अब जो भी समय बचा है, उन्हें उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने और लोकतंत्र को बदनाम करने की बजाय एक अच्छे शासन पर केंद्रित करना चाहिए.’’
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद भवन में खरगे ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को मिठाई भी खिलाई.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल हो गई. यह सत्य की जीत है, भारत के लोगों की जीत है. ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है. नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है.’’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को मानहानि मामले में गुजरात की कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दिए गए सजा पर रोक लगा दी थी. उसके बाद से ही तय हो गया था कि राहुल की संसद सदस्यता दोबारा बहाल की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र, संविधान और सत्य की जीत बताया था. पार्टी ने कहा था कि बीजेपी राहुल गांधी को संसद से बाहर रखता चाहती थी, लेकिन उनका ये मकसद सफल नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल की संसद सदस्यता बहाल’: लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना, कांग्रेस नेताओं के बीच खुशी की लहर