scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमराजनीतिBJP के येदियुरप्पा के 4 सीटों के फाइनल होने की बात पर JD(S) ने कहा, ‘सीट बंटवारे पर चर्चा नहीं हुई’

BJP के येदियुरप्पा के 4 सीटों के फाइनल होने की बात पर JD(S) ने कहा, ‘सीट बंटवारे पर चर्चा नहीं हुई’

जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे या किसी भी मसले पर बातचीत से इनकार किया. विश्लेषकों ने गठबंधन को बीजेपी के लिए फायदेमंद बताया.

Text Size:

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन की घोषणा की और इसके एक दिन बाद जद (एस) ने इससे इनकार कर दिया, जिससे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच पहले चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है.

शनिवार को एएनआई से बात करते हुए एच.डी. कुमारस्वामी – जद (एस) नेता और पार्टी अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे ने कहा, “कल येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया उनकी निजी प्रतिक्रिया है. अब तक, सीट बंटवारे या किसी भी चीज़ पर कोई चर्चा नहीं हुई है.”

उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता कई बार सौहार्दपूर्ण ढंग से मिले थे, लेकिन उन्होंने कहा, “बाद में देखते हैं क्या होगा…अभी समय है.”

येदियुरप्पा की शुक्रवार की घोषणा ने 2007 में उनके कड़वे मतभेदों के 16 साल बाद भाजपा और जद (एस) के बीच औपचारिक गठबंधन की संभावना को फिर हवा दे दी थी.

येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, “देवेगौड़ाजी ने हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात की. करीब चार सीटें वे पहले ही फाइनल कर चुके हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं.”

पूर्व पीएम गौड़ा कई हफ्तों से गठबंधन की अटकलों से इनकार कर रहे हैं, जबकि उनके बेटे और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी कथित तौर पर संकेत दे रहे हैं, लेकिन कोई औपचारिक प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं.

जद(एस) के प्रवक्ता और विधान परिषद के उप नेता श्रवण टी.ए. ने दिप्रिंट को बताया, उन्होंने कहा, “उन्हें (भाजपा को) ज़रूरत है और इसलिए वे बयान दे रहे हैं, लेकिन हमें सावधानी से चलना होगा. हमारे वरिष्ठ (स्पष्ट रूप से गौड़ा और कुमारस्वामी का संदर्भ) अभी भी बातचीत को अंतिम रूप दे रहे हैं और उचित फैसला लेंगे.”

जद (एस) के कम से कम दो नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया कि दोनों पार्टियों के वरिष्ठों के बीच बातचीत “जारी” है और सीट-बंटवारे जैसे विवरणों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

यदि गठबंधन की बात आगे बढ़ती है, तो यह उन दोनों पार्टियों के बीच पहला चुनाव पूर्व, राज्य-स्तरीय गठबंधन होगा, जिन्होंने एक-दूसरे पर “परिवार-संचालित” और “सांप्रदायिक” होने का आरोप लगाया है.

घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने कहा कि जद (एस) मई में करारी हार के बाद अपने सदस्यों को पार्टी छोड़ने से रोकने की कोशिश कर रही है और बीजेपी पुराने मैसूरु क्षेत्र में पहुंच हासिल करने की कोशिश कर रही है, जहां उसके पास बहुत कम उपस्थिति है.

दिप्रिंट से बात करते हुए बेंगलुरु स्थित राजनीतिक विश्लेषक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (एनआईएएस) के एक संकाय सदस्य, नरेंद्र पाणि ने कहा, “जद (एस) अभी भी असमंजस में है क्योंकि वह किसी भी गठबंधन को औपचारिक रूप देने से पहले अपनी प्रतिक्रिया जानने के लिए अपने समर्थन आधार पर “भावनाओं” को भेज रहा है.”

पाणि ने कहा, “यह कथा को पकड़ने की कोशिश करने के लिए है. यह बयान (येदियुरप्पा द्वारा) सिर्फ इसलिए हो सकता है ताकि वे एक-दूसरे के मतदाताओं तक पहुंच सकें.”

भाजपा दो बार सत्ता में रही है, लेकिन दक्षिणी कर्नाटक के कई जिलों में अपनी सीमित उपस्थिति के कारण कभी भी विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल नहीं कर पाई. विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी को “हताश” जद (एस) से बहुत कुछ हासिल करना है जो संकट का सामना कर रही है.

पाणि ने दिप्रिंट को बताया, “बीजेपी को अधिक फायदा होगा क्योंकि उन्हें पुराने मैसूरु तक पहुंच मिलेगी, जो पहले उनके पास नहीं थी और वे कांग्रेस के खिलाफ अपने वोटों को मजबूत करेंगे.”

भाजपा ने 2018 की अपनी 104 सीटों में से 38 सीटें खो दीं और 2023 में सिर्फ 66 जीत दर्ज कीं, लेकिन फिर भी 36 प्रतिशत के अपने वोट शेयर को बरकरार रखने में कामयाब रही. कांग्रेस का वोट शेयर लगभग 5 प्रतिशत अंक बढ़ गया, जो 2018 में 38 प्रतिशत से बढ़कर मई में लगभग 43 प्रतिशत हो गया. केवल 13.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जद (एस) तीन बड़े राजनीतिक दलों में सबसे बड़ी हार थी, लगभग 5 प्रतिशत अंक का नुकसान हुआ, जिसे पुराने मैसूर क्षेत्र में सीधे कांग्रेस में स्थानांतरित कर दिया गया था.

विश्लेषकों का कहना है कि सफाए के डर ने ही प्रस्तावित गठबंधन की शर्तों को तय किया है, क्योंकि विपक्षी भारतीय गठबंधन ने भी जद (एस) का मनोरंजन करने से इनकार कर दिया है, इसलिए क्षेत्रीय दल के पास दक्षिणी जिलों में कांग्रेस के बढ़ते खतरे से खुद को बचाने के लिए सुरक्षा तलाश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

पाणि ने कहा, “जद(एस) बहुत छोटी भूमिका स्वीकार कर रही है जिसका मतलब है कि पिछले चुनावों ने उन्हें बहुत बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है.”


यह भी पढ़ें: पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की लोकसभा जीत को कर्नाटक HC ने क्यों रद्द किया


वोक्कालिगा वोट

जद (एस) एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने भाजपा और कांग्रेस दोनों के साथ गठबंधन किया है, हर बार अपने गठबंधन को सही ठहराया है और ‘किंगमेकर’ और ‘अवसरवादी’ उपनाम अर्जित किया है.

2007 में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन को अचानक समाप्त करने और भाजपा का समर्थन लेने के कुमारस्वामी के फैसले ने गौड़ा को महीनों तक अस्पताल में रखा था. इसके तुरंत बाद बीजेपी के साथ पार्टी का गठबंधन टूट गया था.

कुमारस्वामी ने काफी हद तक कहा है कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी, भले ही जद (एस) और भाजपा ने स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन और अनौपचारिक समझौते जारी रखे हैं.

लेकिन अब, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जद(एस) के पास खोने के लिए और भी बहुत कुछ है.

भाजपा के पास अभी भी लिंगायत समुदाय के समर्थन का एक हिस्सा बरकरार है, लेकिन वोक्कालिगा और जद (एस) के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है.

राजनीतिक विश्लेषक और लोकनीति नेटवर्क के राष्ट्रीय समन्वयक संदीप शास्त्री ने दिप्रिंट को बताया, “लिंगायत वोट बड़े पैमाने पर और दृढ़ता से भाजपा के साथ रहा है, हालांकि, विधानसभा चुनावों में इसमें कुछ सेंध लगी थी. मेरे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि अगर भाजपा-जद(एस) गठबंधन होता है, तो लिंगायत वोट भाजपा के साथ नहीं रहेगा, लेकिन इस तरह के गठबंधन के साथ, वोक्कालिगा वोट बीजेपी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडी(एस) गठबंधन के पास बेहतर संभावनाएं होंगी सफलता तभी मिलेगी जब पार्टियां सीटों के बंटवारे को प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर सकेंगी.

2019 में भाजपा ने 28 लोकसभा सीटों में से 25 पर अभूतपूर्व जीत हासिल की थी. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर मांड्या में निर्दलीय सुमलता की उम्मीदवारी का समर्थन किया था, जिन्होंने कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराया था.

श्रवण के अनुसार, जद (एस) पुराने मैसूरु क्षेत्र में सीटों की मांग कर रहा है, जहां से उसे अपनी अधिकांश राजनीतिक ताकत मिलती है, लेकिन शास्त्री ने चेतावनी दी कि भाजपा को अपने पिछवाड़े में अनुमति देना भी एक समस्या हो सकती है.

उन्होंने कहा, “यदि आप भाजपा को कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति देकर वोक्कालिगा वोट खो देंगे, तो अगली बार विधानसभा चुनाव लड़ने पर आप वह वोट कैसे वापस पायेंगे?”

वोक्कालिगा और लिंगायत समर्थित पार्टियों के एक साथ आने से सीएम सिद्धारमैया और उनकी राजनीति के AHINDA-ब्रांड (अल्पसंख्यकों, पिछड़ी जातियों और दलितों के लिए एक कन्नड़ संक्षिप्त नाम) पर दबाव बढ़ेगा, साथ ही 2015 की जाति जनगणना के निष्कर्षों को जारी करने के प्रयासों पर भी अंकुश लगेगा, जिससे दो प्रमुख समूहों के जनसंख्या अनुपात में कमी आने का खतरा है.

माना जाता है कि लिंगायत और वोक्कालिगा राज्य में दो सबसे बड़े जाति समूह हैं और राजनीति और सामाजिक जीवन पर उनका प्रभाव महत्वपूर्ण है, हालांकि, इस दावे के समर्थन में कोई अनुभवजन्य डेटा नहीं है. कर्नाटक के कुल 24 मुख्यमंत्रियों में से लिंगायत और वोक्कालिगा ने 16 बार शीर्ष कुर्सी संभाली है. उनका प्रभाव ऐसा है कि समुदाय या उसके गौरव पर किसी भी कथित हमले या उसकी प्रमुख स्थिति को चुनौती देने के लिए अक्सर महत्वपूर्ण राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ती है.


यह भी पढ़ें: ‘राजनीति पर चर्चा नहीं हुई’ – BJP नेता तेजस्विनी अनंत कुमार से मुलाकात के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार


बीजेपी-जेडी(एस) मिलकर कांग्रेस का मुकाबला कर सकते हैं

अपनी पांच ‘गारंटी’ और विधानसभा चुनाव की जीत की सफलता से उत्साहित कांग्रेस को उम्मीद है कि वो अन्य राज्य चुनावों में भी सफलता दोहरा सकती है और साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पुनरुत्थान को प्रज्वलित कर सकती है.

इस बीच भाजपा के पास अन्य राज्य भी हैं जहां वह कर्नाटक में किसी भी कमी को पूरा कर सकती है. हालांकि, जद (एस) के पास यह विकल्प नहीं है.

सदी की शुरुआत के बाद से आम चुनावों के लिए चुनाव के बाद गठबंधन का सिर्फ एक उदाहरण है जब कांग्रेस और जद (एस) ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अपने राज्य-स्तरीय गठबंधन का विस्तार करने का फैसला किया था.

दोनों पार्टियां केवल एक-एक सीट पर सिमट गईं क्योंकि युद्धरत कार्यकर्ताओं ने दशकों की लड़ाई को नज़रअंदाज करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया. देवेगौड़ा ने अपने पोते, प्रज्वल रेवन्ना के लिए अपनी हासन सीट खाली करने का फैसला किया, जो 2019 में एकमात्र जद (एस) सांसद बने. गौड़ा के दूसरे पोते, निखिल मांड्या में हार गए क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार स्थानीय नेताओं की अनदेखी करने और मैदान में परिवार के अधिक सदस्य उतारने के फैसले का समर्थन करने से इनकार कर दिया.

पिछले हफ्ते कर्नाटक हाई कोर्ट ने प्रज्वल के 2019 के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया और यहां तक कि उनके पिता एच.डी. को नोटिस भी जारी किया. रेवन्ना और भाई सूरज पर आय को छुपाने के साथ-साथ भ्रष्ट चुनाव प्रथाओं का आरोप लगाया गया है.

गौड़ा, जो अब 90 वर्ष के हो चुके हैं, अपने दो बेटों – कुमारस्वामी और रेवन्ना – के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने में भी असमर्थ रहे हैं क्योंकि वे पार्टी के भीतर प्रभुत्व के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं.

हालांकि, कुमारस्वामी अस्वस्थ हैं और उन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि उनके अभिनेता बेटे, निखिल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे पार्टी पर नियंत्रण पर परिवार के समग्र दावे पर असर पड़ने की संभावना है.

इस बीच जुलाई 2021 में येदियुरप्पा को सीएम पद छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद भाजपा को भी संकट का सामना करना पड़ा है. बसवराज बोम्मई के सत्ता संभालने और मई में सत्ता खोने के बाद पार्टी के भीतर विभाजन बढ़ गया.

करारी हार के बावजूद पार्टी आलाकमान ने नेतृत्व में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है और भाजपा विपक्ष के नेता के साथ-साथ नए प्रदेश अध्यक्ष के बिना भी बनी हुई है.

लेकिन जद (एस) और भाजपा के पास मिलकर कांग्रेस को रोकने की कुछ ताकत होगी. यह राज्य विधान परिषद में विधेयकों को आसानी से पारित होने से रोक सकता है, जहां कांग्रेस के 29 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 34 और जद (एस) के आठ सदस्य हैं.

इस बीच कांग्रेस ने भाजपा और जद(एस) के बीच ‘गठबंधन’ को सत्तारूढ़ दल के लिए ‘बड़ा लाभ’ बताया है.

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योगों के मंत्री और साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता एमबी पाटिल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ए टीम (बीजेपी) और बी टीम (जेडी(एस) के बीच छिपी समझ खुलकर सामने आ गई है. यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट है. बाड़े में बैठे मतदाताओं का एक छोटा सा समूह था, लोकतंत्र, बहुलवाद, संविधान और संघवाद में विश्वास करने वाले सभी मतदाता अब कांग्रेस को वोट देंगे.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘नियंत्रित करने का प्रयास नहीं’, फर्जी खबरों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार नियुक्त करेगी ‘फैक्ट चेकर्स’


 

share & View comments