scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिओलंपियन योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल, हरियाणा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पार्टी में विरोध

ओलंपियन योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल, हरियाणा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पार्टी में विरोध

स्थानीय स्तर पर हो रहे विरोध पर योगेश्वर दत्त का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं पार्टी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा.

Text Size:

नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए लेकिन उनके पार्टी में शामिल होने से पहले ही विरोध के स्वर बुलंद होने लगे थे. पहलवान दत्त को भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. भाजपा उन्हें सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की किसी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का ओलंपिक विजेता का चुनाव लड़ना बिल्कुल नागवार गुजर रहा है.

हरियाणा से दिल्ली पहुंचे कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर दिप्रिंट से कहा, ‘योगेश्वर हरियाणा की पहचान हैं. उनका भाजपा में शामिल होना अच्छी बात है. लेकिन प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को सोचना चाहिए कि हरियाणा में पार्टी बीते विधानसभा चुनाव की अपेक्षा में अब बेहतर स्थिति में है. फिर क्यों खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. यह सीधे तौर पर जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा है. पार्टी को जमीन पर रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट देना चाहिए.’

साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरियाणा चुनाव प्रभारी को इस बात से अवगत करवाया जाएगा.

विरोध की जानकारी नहीं, जल्द भाजपा की सदस्यता लूंगा 

योगेश्वर दत्त ने दिप्रिंट से बातचीत में बताया, ‘आज मैं हरियाणा पुलिस के डीएसपी के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं.आधिकारिक तौर पर भाजपा की सदस्यता ले लूंगा.’

विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर दत्त ने कहा कि ‘चुनावी मैदान में जरूर लड़ूंगा लेकिन सीट की बात अभी तय नहीं हुई है.’

चुनाव लड़ने के नाम पार्टी में चले रहे विरोध को उनका कहना है कि उन्हें ‘इस बात की कोई जानकारी नहीं है.’ लेकिन उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही.

वहीं इस बात पर भाजपा के प्रदेश प्रचार एवं संपर्क प्रमुख जवाहर यादव ने दिप्रिंट को बताया, ‘योगेश्वर दत्त के आने से पार्टी में कोई विरोध नहीं है. उन्होंने दिल्ली मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ले ली है. रही टिकट की बात तो यह बात पार्टी हाईकमान तय करेगा.’

रेसलर योगेश्वर दत्त गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए/फोटो/भाजपा
रेसलर योगेश्वर दत्त गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए/फोटो/भाजपा

गौरतलब है कि बुधवार को योगेश्वर दत्त ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला से पहले मुलाकात की थी और गुरुवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

लोकसभा चुनाव से ही चुनाव लड़ने की अफवाहें थी

हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले योगेश्वर दत्त को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान ही राजनीति में शुरुआत करने के कयास लगाए जा रहे थे. उस वक्त भी उनकी भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि उन्हें सोनीपत सीट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मगर तब वो पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. 2012 के लंदन ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक लाने वाले दत्त, 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्थ पदक जीता था. भारत सरकार पद्मश्री से भी सम्मानित कर चुकी है.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे. 24 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी.

share & View comments