नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की जनता से 900 वादे किए लेकिन उनमें से नौ वादे भी पूरे नहीं किए.
मंगलवार को भाजपा नेता और इंदौर -1 से पार्टी के उम्मीदवार, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कमलनाथ 17 महीने तक सीएम थे, इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से 900 वादे किए, लेकिन उन्होंने उसमें से नौ वादें भी पूरे नहीं किए.”
भाजपा नेता ने छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे नकुल नाथ पर भी निशाना साधा और उनसे अपने पिता के कार्यकाल के दौरान राज्य के लोगों से किए गए अधूरे वादों को स्वीकार करने को कहा.
विजयवर्गीय ने सवाल किया, “नकुल नाथ, अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देख लीजिए. कमल नाथ ने दावा किया था कि किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, क्या माफ कर दिया गया? बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने के दावे किए गए थे, क्या ऐसा हुआ? क्या उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सभी कर्ज माफ करने की बात नहीं की थी? क्या शिक्षकों को नियमित करने के दावे नहीं किए गए थे.”
भाजपा नेता ने कहा, “कमलनाथ जी ने ये सभी दावे किए हैं, मध्य प्रदेश के लोगों ने उन्हें परखा है और खारिज कर दिया है.”
यह बात तब सामने आई है जब कांग्रेस सांसद नकुल नाथ सुर्खियों में आए और उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा की.
छिंदवाड़ा सांसद ने जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया.
कांग्रेस के अगले नाथ
नकुल नाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा, “नकुल नाथ कांग्रेस के अगले नाथ बनना चाहते हैं, इसलिए वह जल्दी में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की लिस्ट से पहले अपने ही उम्मीदवारों के नाम प्रमोट किए थे और अब इस बार भी उन्होंने ये महत्वाकांक्षा दिखाई है.
उन्होंने आगे कहा, “नकुल नाथ को पहले यह बताना चाहिए कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सात विधानसभा सीटों पर उनकी स्थिति (कांग्रेस पार्टी की ओर इशारा करते हुए) क्या है.”
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”नकुलनाथ लोगों की भावनाओं को पहचानते हैं, उन्हें स्पष्ट संकेत मिल गए हैं और पूरे प्रदेश की जनता को भी मिल रहे हैं. इसलिए इसके आधार पर उन्होंने कहा है कि “परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा और कमल नाथ 7 दिसंबर को शपथ लेंगे.”
मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के गुर्जर कांग्रेस और सचिन पायलट के ‘विश्वासघात’ से नाराज हैं, बीजेपी के लिए यह एक अवसर है