नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतों की गणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिल गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर साढ़े तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की और 23 पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की और 13 पर आगे चल रही है.
बता दें कि रुझानों में ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.
इस बीच, हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को स्वीकार किया है, और कहा है कि वे अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
हालांकि, जयराम ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज से 38,183 मतों के अंतर से बढ़त जारी रखी है. मतों की गणना अभी जारी है.
जयराम ठाकुर ने कहा, ‘हम जनमत का सम्मान करते हैं. मैं थोड़ी देर में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं. बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में सिर्फ एक फीसदी वोट का अंतर है. इसके बावजूद सीटों पर बड़ा फर्क आया है. जिन्हें बहुमत मिला है उन्हें उसे संभालना है.’
I will tender my resignation to the Governor in a short while from now: Outgoing Himachal Pradesh CM Jairam Thakur #HimachalElectionResults2022 pic.twitter.com/xiVpoEjYb4
— ANI (@ANI) December 8, 2022
यह भी पढ़ेंः पोरबंदर की माफिया क्वीन के बेटे कांधलभाई जडेजा कुटियाना विधानसभा सीट पर तीसरी बार जीत के करीब
‘राज्य में 10 गांरटी करेंगे लागू’
इस बीच, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे. हम ऑपरेशन लोटस से नहीं डरते, यदि यह आंकड़ा बरकरार रहता है तो इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी.’
उन्होंने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. शाम तक तय किया जाएगा कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़.
#HimachalElectionResults2022 | Bhupinder Singh Hooda is already in Chandigarh. Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel & I will be going to Chandigarh & will be deciding by evening whether to call MLAs to Shimla or Chandigarh: Congress leader Rajiv Shukla https://t.co/LLQjKu1PGp pic.twitter.com/6W4VtHfpE0
— ANI (@ANI) December 8, 2022
कांग्रेस की जीत के संकेत मिलने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी को अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाना होगा, क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः Live: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हिमाचल की जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया
‘हमें अपने साथियों को संभालना होगा’
पार्टी ने बघेल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि हिमाचल प्रदेश से पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘अभी मतगणना चल रही है. हमें आखिर तक इंतज़ार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है. यह दर्शाता है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम है.
बघेल ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे.
विधायकों की खरीद-फरोख्त की संभावनाओं के बीच रायपुर भेजने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्हें (नवनिर्वाचित विधायकों को) यहां तो नहीं लाया जाएगा. लेकिन हमें अपने साथियों को संभालकर रखना होगा. बीजेपी कुछ भी कर सकती है.’
अभी मतगणना चल रही है हमें आखिर तक इंतज़ार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है: हिमाचल प्रदेश विधानसभा ;चुनाव के रूझान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल#HimachalElectionResults2022 pic.twitter.com/xqjzVwgmbr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और राज्य कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘जनता ने हमें जनादेश दिया है, डरने की ज़रूरत नहीं है. हम चंडीगढ़ या राज्य में कहीं भी हमारे विधायकों से मिल सकते हैं. जो जीते हैं वे हमारे साथ होंगे और हम सरकार बनाएंगे.’
Shimla | People have given us the mandate, there is no need to fear. We can meet (our MLAs) anywhere including Chandigarh or in the state. Those who have won will be with us and we will form the government: Pratibha Virbhadra Singh, Himachal Congress President pic.twitter.com/GlG8qlwhwy
— ANI (@ANI) December 8, 2022
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, लेकिन क्या वे यहां सेंध लगा पाए? बीजेपी जानती थी कि राज्य में हार जाएगी इसलिए पीएम मोदी बार-बार राज्य के दौरे पर आए.
Modi ji visited Himachal Pradesh a number of times, but could he make a dent here? BJP knew it would lose in the State and that is why PM Modi visited the state again and again: Pratibha Virbhadra Singh, Himachal Congress President pic.twitter.com/yIlpHFS0io
— ANI (@ANI) December 8, 2022
शुक्ला ने कहा, ‘अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत जाती है तो पार्टी जनता के हित में सब कुछ करेगी.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया.
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने चुनाव के नतीजों पर कहा कि देवभूमि ने संदेश दिया है कि अग्निवीर योजना को खत्म करो, उन सभी क्षेत्रों में जहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं, भाजपा को नुकसान पहुंचाया गया है. यह बहुत स्पष्ट है. दूसरा, उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि इससे पार्टी का मनोबल बढ़ेगा, और जब अगले साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव आएंगे तो आप देखेंगे कि प्रभाव पड़ेगा और एक संदेश भेजा गया है.
#HimachalPradeshElectionResult | Old Pension Scheme had been demanded by other states too. In Himachal Pradesh, it was demanded by Govt employees and their staff. The reasons will be analysed but Congress has won in north India after several years: Congress MP Anand Sharma (1/2) pic.twitter.com/AIatIC9WZn
— ANI (@ANI) December 8, 2022
यह भी पढ़ेंः Live: गुजरात में 12 दिसंबर को BJP का शपथ ग्रहण, हिमाचल के CM जयराम राज्यपाल को देंगे इस्तीफा