scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिकोई PM MODI, अमित शाह या YOGI नहीं, MP उप-चुनावों के लिए शिवराज चौहान के सहारे है BJP

कोई PM MODI, अमित शाह या YOGI नहीं, MP उप-चुनावों के लिए शिवराज चौहान के सहारे है BJP

पार्टी के अधिकांश शीर्ष नेता बिहार चुनावों में व्यस्त हैं, और मध्य प्रदेश की स्थानीय लीडरशिप ने विश्वास व्यक्त किया है, कि वो यहां चीज़ों को संभाल सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली:  बीजेपी ने मध्य प्रदेश उपचुनावों के लिए, राज्य से बाहर के ऐसे सिर्फ तीन नेताओं- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नव-नियुक्त महासचिव दुष्यंत गौतम और विनय सहस्रबुद्धे को, 30 स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में रखा है.

मध्य प्रदेश की 28 विधान सभा सीटों के लिए, उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं

बुधवार को जारी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, अधिकतर प्रदेश के नेता हैं, और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे, भारी भरकम नाम शामिल नहीं हैं, जिन्होंने 2018 के विधान सभा चुनावों से पहले यहां प्रचार किया था.

सूत्रों ने कहा कि पार्टी के अधिकांश शीर्ष नेता बिहार चुनावों में व्यस्त हैं, और मध्य प्रदेश की स्थानीय लीडरशिप ने विश्वास व्यक्त किया है, कि वो यहां चीज़ों को संभाल सकती है.

अपेक्षा की जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुहिम की अगुवाई करेंगे, जबकि कांग्रेस से बीजेपी में आए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और थावर चंद गहलोत के नाम भी सूची में हैं.

अन्य नेताओं में हैं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, और पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हैं.


य़ह भी पढ़ें: LJP हमारी ‘बी’ टीम नहीं, JDU की हार से भाजपा को कोई फायदा नहीं मिलेगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी


सिंधिया सूची में, उनके समर्थक ग़ायब

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सूची में है, लेकिन उनके किसी भी समर्थक का नहीं है. सिंधिया के अपने समर्थक विधायकों समेत, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने की वजह से ही, ये उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने भी सिंधिया को सूची में दसवें नंबर पर रखे जाने पर तंज़ किया है. कांग्रेस के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘कांग्रेस राज में सिंधिया का नाम हमेशा शीर्ष के तीन में रहता था’. उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिरवाया, और अब वो दसवीं जगह पर हैं. बीजेपी के रथ प्रचार में तो उनका फोटो भी इस्तेमाल नहीं किया गया’.

बुद्धवार को बीजेपी ने एक रथ यात्रा शुरू की थी, जो सभी 28 चुनाव क्षेत्रों का दौरा करेगी. इस पर चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा के पोस्टर हैं.

बीजेपी प्रचार प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दिप्रिंट से कहा, कि मुख्यमंत्री का चेहरा प्रमुख रूप से दिखाया गया है, चूंकि वो प्रचार अभियान का चेहरा हैं. ‘सिंधिया को नज़रअंदाज़ करने का सवाल ही नहीं होता; वो राज्य में एक महत्वपूर्ण नेता हैं’.


यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव पटना से शुरू करेंगे अपनी राजनीतिक पारी, कांग्रेस के टिकट पर बांकीपुर से उतरेंगे मैदान में


(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments