scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिओडिशा में ‘दोस्ताना मुकाबला’ नहीं — BJP के गठबंधन के फैसले के खिलाफ BJD ने उतारे ‘मजबूत’ उम्मीदवार

ओडिशा में ‘दोस्ताना मुकाबला’ नहीं — BJP के गठबंधन के फैसले के खिलाफ BJD ने उतारे ‘मजबूत’ उम्मीदवार

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक बनाम पुरी में संबित पात्रा सिर्फ एक उदाहरण है. ओडिशा भाजपा प्रमुख का कहना है कि पार्टी बीजद के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है.

Text Size:

नई दिल्ली: ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलग-अलग रास्ते चुनने के साथ, सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर होंगी कि क्या वे अगली बार जब राज्य में प्रचार के लिए जाएंगे तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रशंसा करेंगे या नहीं.

5 मार्च को केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए जाजपुर की यात्रा के दौरान, मोदी ने पटनायक को “लोकप्रिय सीएम” कहा था और अपने दिवंगत पिता, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की विरासत की भी प्रशंसा की थी. इससे यह अटकलें लगने लगीं कि भाजपा और बीजद के बीच गठबंधन निश्चित है.

सीट-बंटवारे के समझौते पर बातचीत चल रही थी, लेकिन बनी नहीं, जिसके बाद बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और अब आम धारणा के विपरीत, लगभग 50 प्रतिशत लोकसभा सीटों पर जहां बीजद और भाजपा दोनों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, दोनों दलों ने — ‘दोस्ती’ की किसी भी धारणा को खत्म करते हुए मुकाबले के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.

उदाहरण के लिए पुरी सीट को लें, जहां बीजद ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को खड़ा किया है. 2019 में पुरी के मूल निवासी पटनायक ने भुवनेश्वर से चुनाव लड़ा था और भाजपा की अपराजिता सारंगी से 23,839 वोटों से हार गए थे. पुरी से चुनाव लड़ने वाले पात्रा बीजद के पिनाकी मिश्रा से 11,714 वोटों से हार गए. इस बार बीजद ने चार बार के सांसद मिश्रा को हटा दिया है.

ओडिशा स्थित राजनीतिक विश्लेषक ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया कि पुरी का राज्य के लिए जबरदस्त भावनात्मक महत्व है. 2019 में बीजद ने पुरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बनने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच में जीत हासिल की. बाकी दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

विश्लेषक ने कहा, “बीजद सीट बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. वहीं, 2019 के बाद से बीजेपी के भीतर पात्रा का कद भी बढ़ गया है. बीजेपी भी इस सीट पर कब्ज़ा करने के लिए अपनी ताकत लगाएगी.”

ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल के मुताबिक, चुनाव में दोस्ताना लड़ाई जैसी कोई चीज़ नहीं है. उन्होंने कहा, “बीजेपी बीजेडी के साथ पूरी लड़ाई के लिए तैयारी कर रही है. एक तरफ नवीन पटनायक के खिलाफ विरोधी लहर है तो दूसरी तरफ मोदी जी के काम की सराहना हो रही है. हम 2019 की तुलना में अपने प्रदर्शन में सुधार को लेकर आश्वस्त हैं.”

2019 में, जहां बीजेडी ने 21 में से 12 सीटें जीती थीं और 43.32 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी और 38.88 प्रतिशत वोट हासिल किया था. कांग्रेस 13.99 प्रतिशत वोट शेयर के साथ केवल एक सीट जीतने में सफल रही.

ओडिशा में, 2019 की तरह, इस साल के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव 13 मई से शुरू होकर चार चरणों में एक साथ होंगे.


यह भी पढ़ें: योगी के बायोग्राफी लेखक ने कैसे भारत के युवाओं को मोदी को वोट देने की ‘101 वजहें’ दी हैं


कई मुश्किल मुकाबले

संबलपुर, भुवनेश्वर, कटक, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, नबरंगपुर और बेरहामपुर अन्य सीटों में से हैं, जहां बीजद और भाजपा दोनों ने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.

पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर में बीजद ने अपने संगठनात्मक सचिव और जाजपुर विधायक प्रणब प्रकाश दास को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ खड़ा किया है. 2019 में यह सीट भाजपा के नितेश गंगा देब ने जीती थी, जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया. संबलपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा सात विधानसभा सीटों में से बीजद ने 2019 में चार सीटें जीतीं जबकि भाजपा ने तीन सीटें जीतीं.

आउटलुक के पूर्व संपादक रूबेन बनर्जी, जो शुरुआती दिनों से ही पटनायक का अनुसरण करते रहे हैं और उन्होंने अपनी किताब नवीन पटनायक में उनकी राजनीतिक यात्रा का विवरण दिया है, ने कहा, “दास पश्चिमी ओडिशा से नहीं हैं, लेकिन बीजद के संगठनात्मक सचिव होने के नाते, वे बहुत साधन संपन्न हैं. पार्टी अपनी संगठनात्मक ताकत उनके पीछे लगाएगी, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री होने के नाते बीजेपी के प्रधान का भी काफी दबदबा है. सैद्धांतिक रूप से, फायदा बीजेपी को है क्योंकि यह धारणा है कि अगर प्रधान जीतते हैं, तो उन्हें मंत्री पद मिल सकता है और वे संबलपुर के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. इसकी संभावना नहीं है कि अगर दास जीतते हैं, तो भी वे बहुत कुछ कर पाएंगे…क्योंकि वे केंद्र में मंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.”

भुवनेश्वर एक और सीट है जहां हाई-प्रोफाइल मुकाबला होने वाला है. यहां, यह मौजूदा सांसद, भाजपा की अपराजिता सारंगी और बीजद के मन्मथ राउत्रे के बीच होगा, जो अपना पहला चुनाव लड़ेंगी. वाणिज्यिक पायलट, मन्मथ कांग्रेस नेता और ओडिशा की जटानी विधानसभा सीट — जो कि भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, वहां से मौजूदा विधायक सुरेश राउत्रे के बेटे हैं, जहां से उन्होंने छह बार जीत हासिल की है.

हालांकि, 2019 में बीजेपी के सारंगी ने सीट जीती, लेकिन भुवनेश्वर को बीजेडी का गढ़ माना जाता है. ओडिया दैनिक संवाद के न्यूज़ एडिटर भबानी शंकर त्रिपाठी ने दिप्रिंट को बताया, “बीजद की बूथ स्तर तक एक मजबूत संगठनात्मक उपस्थिति है. संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में से बीजद ने 2019 में एक को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल की. यह एक मुश्किल मुकाबला होगा क्योंकि सारंगी भी मजबूत हैं और उन्होंने 2019 में सीट जीती थी.”

मन्मथ के पिता सुरेश राउत्रे ने अपने बेटे के बीजद में शामिल होने के बाद कांग्रेस की सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया था. अब, कांग्रेस के सदस्य होने के बावजूद, राजनीतिक टिप्पणीकारों का कहना है कि विधायक — जिन्होंने पहली बार 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर जटानी विधानसभा सीट जीती थी — अपने बेटे की मदद करेंगे.

केंद्रपाड़ा में बीजद के अंशुमन मोहंती, जो फरवरी में कांग्रेस छोड़कर आए थे और भाजपा के बैजयंत पांडा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. 2019 में पांडा ओडिया अभिनेता और बीजेडी उम्मीदवार अनुभव मोहंती से हार गए थे.

केंद्रपाड़ा मूलतः बीजद का गढ़ है. पार्टी ने 2019 में इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की.

बीजद के एक पूर्व नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “बीजद ने अंशुमान को मैदान में उतारा है, जो बीजद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में प्रभावशाली मंत्री नलिनी कांता मोहंती के बेटे हैं, जिन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था.”

हालांकि, पूर्व बीजद नेता ने कहा कि पांडा — जो 2019 के चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुए थे — ने केंद्रपाड़ा से चुनाव लड़ा था और पिछली बार हार गए थे, लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा के भीतर उनका कद बढ़ गया है. नेता ने कहा, “वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्हें चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है. यह हाई-प्रोफाइल प्रतियोगिताओं में से एक होने जा रहा है.”

बरहामपुर में भाजपा ने बीजद के चंद्र शेखर साहू के खिलाफ प्रदीप पाणिग्रही को खड़ा किया है — जो कभी सीएम पटनायक के दाहिने हाथ थे, अब उनके मुखर आलोचक हैं. गोपालपुर के मौजूदा विधायक पाणिग्रही, जो कभी सीएम की विधानसभा सीट हिन्जिली में उनकी ओर से मामलों को संभालते थे, को 2020 में “जनविरोधी गतिविधियों” के लिए बीजद से निष्कासित कर दिया था और बाद में राज्य पुलिस ने नौकरी के कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया था. वे फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे. पटनायक के गृह जिले गंजाम का एक हिस्सा बेरहामपुर संसदीय क्षेत्र में आता है.


यह भी पढ़ें: मोदी और 600 वकील न्यायपालिका की ‘रक्षा’ के लिए एकजुट, लेकिन धमकी कौन दे रहा है? ज़रा गौर कीजिए


‘कूटनीतिक संबंध’

मजबूत चुनावी मुकाबलों के बावजूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रमुख ओडिया राजनेता श्रीकांत जेना — जो 2019 में निष्कासित होने के बाद इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस में लौट आए — का मानना है कि भाजपा और बीजद एक “रणनीतिक गठबंधन” बनाए रखेंगे.

जेना ने कहा, “बीजद ने संसद में सभी मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया…उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की राज्यसभा उम्मीदवारी का एक बार नहीं बल्कि दो बार समर्थन किया. पीएम मोदी और नवीन पटनायक कभी एक-दूसरे पर हमला नहीं करते. मैं इसे एक रणनीतिक गठबंधन कहता हूं…चाहे कोई भी जीते, यह एकछत्र होने जा रहा है.”

जेना के मुताबिक, हालांकि, कई सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला होगा, लेकिन यह “फर्जी लड़ाई” होगी. उन्होंने कहा, “यह एक परिवार है… क्या नवीन पटनायक कह सकते हैं कि बीजद कभी भी भाजपा को समर्थन नहीं देगी? सीएम को यह स्पष्ट करना होगा कि क्या वे वैचारिक रूप से भाजपा से सहमत हैं. जब तक वे स्पष्ट नहीं करते, यह एक नकली लड़ाई होगी.”

जेना ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई बीजद के साथ गठबंधन नहीं चाहती थी, हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व ने इसके लिए दबाव डाला था.

जेना ने कहा, “अगर गठबंधन होता, तो भाजपा लगभग 100 विधानसभा सीटों पर किनारे हो जाती. बीजद ने बहुत चालाकी से भाजपा को लगभग 100 सीटों पर धकेल दिया होगा. गठबंधन में, भाजपा ने सोचा कि उन्हें अधिक नुकसान हो सकता है और बीजद को फायदा होगा. यही कारण है कि गठबंधन टूट गया.”

बनर्जी का विचार है कि बीजद गठबंधन के लिए उत्सुक थी क्योंकि वह भाजपा को अपने पक्ष में रखकर उसे शांत करना चाहती थी. उन्होंने कहा, “इससे उन्हें बीमा मिल जाता कि नवीन पटनायक की राज्य सरकार ईडी/सीबीआई छापों के बिना जारी रहेगी. भाजपा को अपने पक्ष में रखकर आप प्रमुख विपक्ष को चुप करा रहे हैं. अब वह काम नहीं आया. इसलिए, मुझे लगता है कि यह चुनाव लड़ा जाएगा और फिर वे इसे वहां से ले जाएंगे.”

हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि पटनायक और भाजपा अलग हो जाएंगे. उन्होंने कहा, “चुनाव के बाद, यह 2019 जैसी ही कहानी होगी, जब बीजद गठबंधन में नहीं होने के बावजूद संसद में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा का समर्थन करेगा.”

पटनायक को समर्थन लेकिन पांडियन के खिलाफ गुस्सा, ‘मोदी लहर’

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, हालांकि, पटनायक को ओडिशा में काफी समर्थन प्राप्त है, लेकिन सीएम के करीबी सहयोगी वी.के. पांडियन के खिलाफ लोगों में गुस्सा साफ है, जिन्होंने आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और पिछले साल बीजद में शामिल हो गए.

विश्लेषकों का कहना है कि पांडियन का राज्य का दौरा करना और पटनायक की ओर से रैलियों में भाग लेना लोगों को अच्छा नहीं लगा है. उक्त पूर्व बीजद नेता ने कहा, “वे उन्हें एक बाहरी व्यक्ति की तरह देखते हैं…कोई ऐसा व्यक्ति जो खुद को लोगों पर थोपने की कोशिश कर रहा है. यह उस भावना के विपरीत है जो नवीन पटनायक के लिए थी, जिन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद बीजद का गठन किया था. उड़िया भाषा न जानने के बावजूद उन्हें बाहरी व्यक्ति नहीं माना गया. उन्हें धरती का पुत्र माना जाता था.”

नेता ने आगे कहा: “यह चुनाव मुश्किल होगा…यह आसान नहीं होने वाला है. ओडिशा में मोदी समर्थक लहर अंतर्निहित है. पांडियन के प्रवेश से बीजद की छवि को नुकसान पहुंचा है. वोट नवीन पटनायक के खिलाफ नहीं, बल्कि पांडियन के खिलाफ पड़ेंगे. मुझे लगता है कि आज हम ओडिशा में जो मोदी लहर देख रहे हैं, वो पांडियन के प्रति नकारात्मकता के कारण है, न कि मोदी के प्रति सकारात्मक प्रेम के कारण.”

बनर्जी सहमत हैं. उन्होंने कहा, “ओडिशा में मोदी लहर पांडियन के उत्साह से बनी है. यह लोगों को अच्छा नहीं लगा. यह मोदी की लोकप्रियता बनाम पांडियन की अलोकप्रियता है जो राज्य में बीजद की अच्छी तरह से तैयार की गई योजनाओं को नुकसान पहुंचा रही है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: HC के अकोला पश्चिम उपचुनाव रद्द करने के आदेश से, हरियाणा के CM सैनी का विधानसभा चुनाव अधर में लटका


 

share & View comments