scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिहरियाणा में BJP-JJP सरकार के खिलाफ मत विभाजन के बाद अविश्वास प्रस्ताव गिरा

हरियाणा में BJP-JJP सरकार के खिलाफ मत विभाजन के बाद अविश्वास प्रस्ताव गिरा

विधानसभा के 55 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जबकि 32 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया. मतों के विभाजन के बाद यह प्रस्ताव गिर गया.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को गिर गया.

विधानसभा के 55 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जबकि 32 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया. मतों के विभाजन के बाद यह प्रस्ताव गिर गया.

प्रस्ताव पर छह घंटे तक चली मैराथन चर्चा के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सदन में घोषणा की कि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 और पक्ष में 32 मत पड़े.

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट डालने वाले 55 सदस्यों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39, उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10, पांच निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी से एक सदस्य शामिल हैं.

कांग्रेस के 32 सदस्यों और दो निर्दलीय विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया.

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में सदस्यों की कुल संख्या 88 है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के 40 सदस्य, जजपा के दस और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं.

सात निर्दलीय विधायक हैं और एक सदस्य हरियाणा लोकहित पार्टी का है, जिसने सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा- सरकार गिराने की कोशिश कर रही कांग्रेस


 

share & View comments