scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिBJP के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने में जुटे नीतीश कुमार, आज बंगाल की CM ममता बनर्जी से मिलेंगे

BJP के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने में जुटे नीतीश कुमार, आज बंगाल की CM ममता बनर्जी से मिलेंगे

इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Text Size:

कोलकाता : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने केंद्र में बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने की जिम्मेदारी उठाई है वह सोमवार यानी आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

उनकी यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के बाद होगी. इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा था कि यह विपक्षी एकता और ‘विचारधारात्मक’ लड़ाई के लिए ‘ऐतिहासिक कदम’ है.

राहुल, जिन्होंने खड़गे और जेडीयू व आरजेडी नेताओं के साथ खुद की तस्वीर साझा की थी उसमें उन्होंने कहा था कि वे ‘एक-दूसरे के साथ खड़े हो रहे हैं, देश के लिए एक साथ लड़ेंगे.’

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘इस विचारधारा की लड़ाई में, विपक्षी एकता को लेकर आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. (हम) इंडिया के लिए एक साथ खड़े हो रहे हैं, एक साथ लड़ेंगे.’

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जनता जल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह भी खड़गे के आवास पर हुई इस मीटिंग में उपस्थित थे.

सीएम ममता बनर्जी भी 2024 के चुनावों से पहले अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं, वह कोलकाता में अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मिली थीं.


यह भी पढ़ें : 2024 में नीतीश-तेजस्वी से मुकाबला, ‘जाति आधारित वोटों के लिए’ BJP की छोटे दलों से गठबंधन पर नज़र


 

share & View comments