scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिकिस्सा कुर्सी का: कौन है गोवा के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे

किस्सा कुर्सी का: कौन है गोवा के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे

गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, भाजपा के सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलीकर और भाजपा विधायक विश्वजीत राणे और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई पद की दौड़ में हैं.

Text Size:

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद से ही मुख्यमंत्री कौन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक रही है वहीं कांग्रेस पार्टी के 14 विधायक राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिले. इसी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि गोवा के नए मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, भाजपा के सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलीकर और भाजपा विधायक विश्वजीत राणे और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई शामिल हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि सरकार गठन से संबंधित सारे मुद्दे बहुत जल्द सुलझा लिए जाएंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार शाम को निधन के बाद से ही, भाजपा गठबंधन सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के नाम पर आम सहमति तक पहुंचने के लिए अपने संभावित राजनीतिक सहयोगियों से बातचीत कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देर रात गोवा पहुंच गए थे.तभी से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है.

कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे

गोवा में राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा भंग करने की अटकले लगाई जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को राजभवन पहुंचे राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के नेता कावलेकर ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कांग्रेस प्रतिनिधियों को मिलने का समय नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस संवैधानिक रूप से सरकार बनाने के लिए बुलाए जाने के योग्य है, क्योंकि राज्य में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी वही है’.

कावलेकर ने कहा, ‘हमें मुलाकात का समय नहीं मिला है वह हमें समय देने से इंकार कर रही हैं. इसके बावजूद, अपना दावा पेश करने उनसे मिलने हम यहां आ गए हैं. गोवा विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते यह हमारा अधिकार है’.

गोवा की 36 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 12 विधायक हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में गठबंधन कर भाजपा की सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को दावेदार बना रही है, जिससे उनके सहयोगी दल असहमत दिख रहे हैं.

(आईएएनएस इनपुट के साथ )

share & View comments