scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिरक्षा, सुरक्षा और विकास सहित मोदी सरकार ने बनाई 8 समितियां-शाह सभी में शामिल

रक्षा, सुरक्षा और विकास सहित मोदी सरकार ने बनाई 8 समितियां-शाह सभी में शामिल

नवगठित सभी आठों कमेटियों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और सभी समितियों में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार का गठन हुए दो हफ्ते से अधिक का समय गुजरने जा रहा है, इसी बीच पीएम मोदी सरकार पर कई तरह के दवाब सरकार बनने के शुरुआत से ही नजर आने लगा है. इसीलिए सरकार ने जहां कल आर्थिक मामलों संबंधी समिति और शिक्षा से जुड़ी समिति का गठन किया वहीं गुरुवार सुबह छह और कमिटियों की घोषणा की गई.

गुरुवार को नई समितियों की घोषणा की गई उसमें निवेश, रोजगार, आर्थिक मामलों, राजनीतिक मामलों, सुरक्षा, नियुक्तियों आवास और संसदीय मामलों की देखरेख करेंगी.

नवगठित सभी आठों कमेटियों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और सभी समितियों में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. वहीं राजनाथ सिंह को 6 कमेटियों में शामिल नहीं किया गया है.

बुधवार को भी सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश एवं विकास पर और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार एवं कौशल विकास पर नजर रखने के लिए समितियां गठित की थीं. इस समीति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्ष होंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके सदस्य होंगे. यह समिति राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों से संबंधित मुद्दों को देखेगी.

ये हैं समितियां और इसमें ये हैं सदस्य

गुरुवार को जिन समितियों की घोषणा की गई उनमें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) भी शामिल है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे और शाह अन्य सदस्य के तौर पर शामिल होंगे. शाह आवास पर मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता करेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सीतारमण और रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इसके सदस्य होंगे.

आर्थिक मामलों की समिति में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं.

राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में पीएम मोदी,अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को दिया गया है. इसमें विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को शामिल किया गया है.

संसदीय मामलों की समिति में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत और प्रहलाद जोशी शामिल हैं.

सुरक्षा मामलों की समिति में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर हैं. वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं.

रोजगार और स्किल डेवल्पमेंट की समिति में पीएम मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं. इसमें खास तौर पर नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है.

share & View comments