नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू का मंगलवार को कुछ अलग-अलग तरह की भाव भंगिमाएं करते नजर आए, उसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
अमृतसर ईस्ट से प्रत्याशी और पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस वीडियो में अलग-अलग तरह की मुद्राएं करते नजर आ रहे हैं. अब जब यह वीडियो वायरल हो गया है तो लोग पूछ रहे हैं कि ये क्या हो रहा है.
पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी का पंजाब का सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू ने लगभग चुप्पी सी साध ली है लेकिन उनका चेहरा और हरकतें कुछ बदली-बदली सी नजर आईं.
मंगलवार को सिद्धू अपने चुनावी क्षेत्र में दौरे पर थे. वह दशमेश नगर गए हुए थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार वहां उन्होंने राजविंदर मोहकमपुरा के घर पर लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. प्रचार के दौरान जब राजविंदर लोगों से मुखातिब थे तब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी आंखों के पास हाथों को ले जाते दिखे जिसके बाद उन्होंने हाथ से कुछ मुद्राएं बनाईं. इसी वक्त किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
बता दें कि पिछले साल मंत्र तंत्र की बात कर सिद्धू ट्रोल हो चुके हैं जब उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिख दिया था, एक समय था जब मंत्र काम करते थे , उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे , फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे, आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं.’
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सिद्धू से लोग सवाल पूछ रहे हैं. वहीं एक वरिष्ठ पत्रकार ने वीडियो डालकर पूछा है कि कोई बताएगा कि ये वीडियो किसने बनाया है.
कोई बताएगा ये वीडियो किसने बनाया ?
?? pic.twitter.com/BmF2hEgjFF— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) February 8, 2022
वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिद्धू पर किए गए इस ट्वीट पर लिखा है कि ‘वैसे तो हर इंसान का अपने धर्म में विश्वास होना चाहिए.
एक सिख जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को छोड़कर “रूहानी इल्म” के पीछे लग जाये उसका वही हाल होता है जो नवजोत सिंह सिद्धू का हुआ है.’
वैसे तो हर इंसान का अपने धर्म में विश्वास होना चाहिए।
एक सिख जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को छोड़कर “रूहानी इल्म” के पीछे लग जाये उसका वही हाल होता है जो नवजोत सिंह सिद्धू का हुआ हैं https://t.co/B8UB60PI92— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 8, 2022
वहीं ज्योति सिंह ढिल्लन ने पूछा कि ये क्या कर रहे हैं?
सर, ऐह कर की रेहा है?
— JYOTI सिंह DHILLON?? (@nayabharathoon) February 8, 2022
ये क्या टोना टोटका कर रहे हैं.
What tona totka is he doing? https://t.co/nIDZjCQd20
— Angry Logical Bhakt? (@TheVaraha) February 9, 2022
यह भी पढ़ें: पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम फेस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ऐलान
पूजा पाठ में गहरी आस्था और अमरिंदर की चुटकी
हालांकि, सिद्धू को करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि वे काफी पूजा पाठ करने वाले इंसान है और इसमें उनकी गहरी आस्था भी है.
बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के पूजा पाठ और मेडिटेशन को लेकर कुछ बातें कही थीं. यहां तक की उन्होंने सिद्धू को ‘अनस्टेबल’ और ‘नाकाबिल’ इंसान भी कहा था.
कैप्टन ने कहा था कि जब मैं नवजोत सिंह से उनके घर पर मिलने गया तो उन्होंने शिवलिंग उठाकर हम दोनों के बीच में रख दिया था. मैं उनसे पूछा कि ये क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा था कि मेरी आदत है और मैं ऐसा करता हूं. बातचीत के दौरान सिद्धू का जिक्र करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया था कि सिद्धू ने उन्हें कहा था कि वह भगवान से ठीक वैसे बात करते हैं जैसे दो आम इंसान बातचीत करते हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव में ‘आप’ को लेकर सुगबुगाहट फिर तेज लेकिन 2017 का अनुभव इसे जरूर सता रहा होगा