scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमराजनीतिपंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम फेस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ऐलान

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम फेस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ऐलान

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि गरीब घर का सीएम चाहिए, जो गरीबी को समझे, जो पंजाब को समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है.'

Text Size:

नई दिल्ली : लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस से पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि गरीब घर का सीएम चाहिए, जो गरीबी को समझे, जो पंजाब को समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों और कार्यकर्ता ने इसे आसान बना दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी मुख्यमंत्री बने, उनमें अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, ‘ये बहुत बड़ी लड़ाई है जो मैं अकेला नहीं लड़ सकता। न मेरे पास पैसा है, न इतनी हिम्मत है. हिम्मत भी पंजाब के लोग देंगे, सब कुछ पंजाब के लोग करेंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली में कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए.

 

लुधियाना में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है.अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा, लोगों के जीवन में सुधार करूंगा. सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा.

आपको बता दें कि हाल में जिन राज्यों में चुनाव हैं, उनमें से पंजाब एकलौता राज्य है, जहां पर कांग्रेस सत्ता में है.

share & View comments