scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिनेशनल कॉन्फ्रेंस ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से किया इंकार

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से किया इंकार

पार्टी ने मंत्री के दावों को भ्रामक करार दिया और कहा कि तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को लेकर गठित परिसीमन आयोग की मौजूदा मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी.

पार्टी के एक प्रवक्ता ने आयोग द्वारा जम्मू के लिए छह अतिरिक्त विधानसभा सीटें और कश्मीर के लिए एक अतिरिक्त सीट प्रस्तावित किए जाने के बाद यह घोषणा की.

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाले आयोग ने सोमवार को यहां दूसरी बार बैठक की. आयोग ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 सीटें आरक्षित किए जाने का भी प्रस्ताव रखा है.

बैठक के कुछ घंटों बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के मीडिया में दिए उस बयान को ‘दुर्भावनापूर्ण’ करार दिया जिसमें सिंह ने कहा था कि आयोग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘संतुष्ट’ है.

पार्टी ने मंत्री के दावों को भ्रामक करार दिया और कहा कि तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 14 घायल


उसने ट्वीट किया कि, ‘दुर्भावनापूर्ण इरादे से तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा. बेहद भ्रामक बयान. हमने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर असंतोष जताया है, जिसमें सीट बंटवारे की प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है. पार्टी इस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी.’


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया


share & View comments