scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीति'मन की बात' में आवाज मेरी लेकिन भावनाएं देशवासियों की होती हैं: मोदी

‘मन की बात’ में आवाज मेरी लेकिन भावनाएं देशवासियों की होती हैं: मोदी

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के 50वें एपिसोड में कहा, 'मोदी आएगा, चला जाएगा लेकिन यह देश अटल रहेगा. हमारी संस्कृति अमर रहेगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में 50वीं बार देशवासियों को संबोधित किया. मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस कार्यक्रम में आवाज मेरी होती है लेकिन भावनाएं देशवासियों की होती हैं. रेडियो जन-जन से जुड़ा हुआ है. रेडियो की बहुत बड़ी ताकत है. इसलिए इसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता. यही वजह रही कि मैंने लोगों से सीधे संवाद के लिए रेडियो का चयन किया.’

उन्होंने कहा, ‘मन की बात से देश में बड़े पैमाने पर जनांदोलनों को बढ़ावा मिला है. मन की बात ने समाज में सकारात्मकता की भावना बढ़ाई है.

एक श्रोता के इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के सवाल पर मोदी ने कहा, ‘जब मैंने मन की बात शुरू की थी, तब मैंने सोच लिया था कि ना इसमें राजनीति हो, न सरकार की वाहवाही हो. ना मोदी हो. मेरे इस संकल्प को निभाने के लिए सबसे बड़ा संबल आप सबसे मिला. मैंने कभी इस मंच का राजनीतिकरण नहीं होने दिया. हर मन की बात से पहले आने वाले पत्रों, ऑनलाइन कमेंट, फोन कॉल में श्रोताओं की ओर से साफ होता है. मोदी आएगा, चला जाएगा लेकिन यह देश अटल रहेगा. हमारी संस्कृति अमर रहेगी.’

कार्यक्रम से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘मन की बात की यात्रा 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुई थी. आपके आशीर्वाद से खुशी, सकारात्मकता और सामूहिक प्रयास की यह यात्रा 50 एपिसोड पूरे कर रही है.’

share & View comments