scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिबिना कारण हेलीकॉप्‍टर रोकने पर अखिलेश यादव ने कहा- हारती हुई BJP की ये हताशा भरी साजिश

बिना कारण हेलीकॉप्‍टर रोकने पर अखिलेश यादव ने कहा- हारती हुई BJP की ये हताशा भरी साजिश

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्‍ली में रोककर रखा गया है.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्‍ली में रोककर रखा गया है जिससे वह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुजफ्फरनगर नहीं जा पाने के कारण दिल्ली में फंसे हैं.

अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मेरे हेलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता ने अभी यहां से उड़ान भरी है.’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है.’

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव का राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में साझा संवाददाता सम्मेलन करने और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

भाषा आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: RRB-NTPC के छात्र सड़कों पर, पढ़ाने के अनोखे अंदाज के कारण पॉपुलर खान सर के बारे में क्या है FIR में


 

share & View comments