scorecardresearch
Friday, 13 September, 2024
होमराजनीतिBMC चुनावों से पहले भव्य गणपति समारोहों के साथ 'मराठी मानुस' को लुभाने में लगी मुम्बई BJP

BMC चुनावों से पहले भव्य गणपति समारोहों के साथ ‘मराठी मानुस’ को लुभाने में लगी मुम्बई BJP

पिछले 2 वर्षों में बड़े पैमाने पर उत्सवों की कमी को देखते हुए, BJP ने उत्सव में घर जाने वाले लोगों के लिए बसों और एक ट्रेन का इंतज़ाम किया है, और सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए एक प्रतियोगिता भी आयाजित की है.

Text Size:

मुम्बई: इसी साल बागी शिवसैनिकों की सहायता से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को गिराने के बाद, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर गणेश चतुर्थी समारोह मना रही है.

इसी साल के अंत में बृहन्मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) के महत्वपूर्ण चुनावों की संभावना को देखते हुए बीजेपी अपना सारा तवज्जो मुम्बई नगर निकाय को, जिसे भारत का सबसे धनी निगम कहा जाता है, शिवसेना से छीनने पर लगा रही है, जिसका पिछले 25 साल से उस पर नियंत्रण चल रहा है.

10-दिवसीय गणेश उत्सव, जिसे राज्य के सबसे महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक माना जाता है, बुधवार को शुरू हुआ और दो कोविड-ग्रस्त वर्षों के अंतराल के बाद पूरे महाराष्ट्र में विशाल पैमाने पर मनाया जा रहा है.

बीजेपी ने पूरी मुम्बई में बैनर्स लगाए हैं और विशेष बसों तथा ट्रेनों का बंदोबस्त किया है, ताकि ‘मराठी मानुस’ उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में स्थित अपने गांवों को जा सकें. उसने पार्टी की मुम्बई इकाई के परचम तले सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की है.

अपदस्थ सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए बीजेपी के कुछ बैनरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा महाराष्ट्र उप-मुख्यमंत्री देंद्र फडणवीस का ये कहते हुए आभार प्रकट किया गया है, ‘अब हमारी सरकार सत्ता में है, हिंदू त्यौहारों के लिए अब कोई परेशानी नहीं है’.

एमवीए सरकार ने कोविड की वजह से राज्य में बड़े पैमाने पर उत्सव मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इस साल, एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार ने ऐलान किया है कि सभी उत्सव बिना किसी प्रतिबंध के मनाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: ठाकरे राजनीति का केंद्र रही है दशहरा रैलियां लेकिन शिवाजी पार्क को लेकर क्यों चल रहा विवाद


सोमवार को बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘ये मुम्बई की सबसे बड़ी गणेशोत्सव प्रतियोगिता होगी. हमारा अखिल सार्वजनिक गणेशोत्सव महासंघ हर वर्ष ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करता है, लेकिन इस बार, बीजेपी मुम्बई ने इसमें शरीक होकर इसे और भव्य बना दिया है’.

दिप्रिंट से बात करते हुए मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा: ‘हम हर साल ये चीज़ें करते हैं. लेकिन इस साल हम इन्हें बहुत बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. हमें लगता है कि हमें अपने कोंकणी लोगों की सेवा करनी है, जैसा कि हम हर साल करते हैं’.

लेकिन एक दूसरे बीजेपी नेता, जो अपना नाम नहीं बताना चाहते थे, इससे सहमत थे कि बीजेपी बीएमसी चुनावों का बिगुल फूंक रही है. इसीलिए भव्य पैमाने पर समारोह चल रहे हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 5 सितंबर को मुम्बई पहुंचने की अपेक्षा है, जहां वो लालबाग का राजा जाएंगे, जो शहर की सबसे लोकप्रिय गणेश प्रतिमाओं में से एक हैं. अपने दौरे के दौरान उनके बीजेपी सदस्यों के साथ बैठकें और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मुलाकात करने की अपेक्षा है.

300 बसें, ‘मोदी एक्सप्रेस’

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुम्बई से कोंकण-स्थित अपने गांवों को जाने वाले लोगों के लिए 300 बसों को हरी झंडी दिखाई, जिनकी व्यवस्था बीजेपी मुम्बई की ओर से की गई थी.

मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘बहुत से कोंकणी लोग जो मुम्बई में काम करते हैं, गणेश उत्सव के दौरान किसी भी क़ीमत पर अपने गांवों को जाते हैं. इसलिए हमने बीजेपी की ओर से उनके लिए विशेष बसों का प्रबंध किया है, ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके’.

इसके अलावा, उप-नगरीय मुम्बई में बीजेपी की स्थानीय इकाइयों ने भी लोगों के लिए बसों का इंतज़ाम किया है, ताकि वो उत्सव के लिए अपने गृहनगरों और गांवों को जा सकें.

बसों के अलावा मंगलवार को विधायक नीतेश राणे ने श्रद्धालुओं के दादर से कोंकण के सिंधुदुर्ग तक जाने के लिए एक विशेष मोदी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना किया.

इस बीच, शहर के अंदर भी गणेश चतुर्थी पंडाल एक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे, जिसे मुम्बई बीजेपी ने सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए आयोजित किया है. इसमें सबसे अच्छे पंडालों को नक़द पुरस्कार दिए जाएंगे- पहले नंबर के पंडाल को 3 लाख रुपए, दूसरे नंबर को 1.5 लाख रुपए और तीसरे नंबर वाले पंडाल को 75,000 रुपए दिए जाएंगे. पंडालों को सबसे अच्छी प्रतिमा, सबसे अच्छी सजावट और सबसे साफ परिवेश के आधार पर आंका जाएगा.

इनके अलावा, 11 अन्य पंडालों को 11,000 रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का एक प्रमाणपत्र मिलेगा. प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने के लिए एक विशेष वेबसाइट डिज़ाइन की गई है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पचास खोखा’ कटाक्ष पर महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के MLAs ने ठाकरे परिवार पर साधा निशाना


 

share & View comments