scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशएमपी सीएम शिवराज सिंह कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद होम क्वारेंटाइन में, दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

एमपी सीएम शिवराज सिंह कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद होम क्वारेंटाइन में, दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी और कहा कि जो भी साथी मेरे संपर्क में रहे हैं वह अपना कोविड टेस्ट करा लें.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उन्होंने ट्वीट कर दी और कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें और निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटाइन में चले जाएं.

बता दें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिवराज देश के पहले मुख्यमंत्री हो गए हैं जबकि दिल्ली के सतेंद्र जैन पहले स्वास्थ्य मंत्री थे जो कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जून माह में बुखार और गले में खरास के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया था और वह दो दिनों के लिए सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए थे.बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

सिंह के पॉज़िटिव पाए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनपर तंजा कसा है.जबकि हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि ज्योतिरादित्य और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

बता दें कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री लखनऊ भी गए थे. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी रिपोर्ट तीन दिन पहले ही आई है. जबकि  शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में राजनीतिक लड़ाई से फुरसत मिली तो अब शुरू हुई शिवराज के सहारे कोविड-19 से जंग


मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे. टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.’

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस जानकारी पर कांग्रेस के पूर्व जेनरस सेकेरेट्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना ख़्याल रखें.’

हालांकि, मुख्यमंत्री ने सूबे के लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि में कोविड के लिए जारी सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं. और डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा.

‘मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें. जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे.’

साथी मंत्रियों को दी सूबे की कमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड 19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं. मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा.’

अपनी अनुपस्थिति में उन्होंने कोरोना बैठक की ज़िम्मेदारी राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौबे को दी है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो कोविड को नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे.


यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बोले- सूबे में कोविड-19 अब नियंत्रण में, कमलनाथ के आईफा में व्यस्त होने से बिगड़े थे हालात


कोरोनावायरस संक्रमण के सूबे में 736 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 26,210 तक पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 791 हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों में से अब तक 17,866 मरीज ठीक हो गए हैं और 7,553 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

share & View comments