scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमराजनीतिवाराणसी में मोदी की सात-सदस्यीय कोर टीम का लक्ष्य — 2019 से भी बड़ा जीत का अंतर तय करना

वाराणसी में मोदी की सात-सदस्यीय कोर टीम का लक्ष्य — 2019 से भी बड़ा जीत का अंतर तय करना

टीम के प्रमुख सदस्य राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और समन्वय गतिविधियों के प्रभारी अश्विनी त्यागी हैं. वे वाराणसी में 2024 के लोकसभा चुनाव का सूक्ष्म प्रबंधन कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार संभावित जीत न केवल उनके खुद के करिश्मे और मतदाताओं के बीच पकड़ पर निर्भर है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उन सात नेताओं के कंधों पर भी है जो निर्वाचन क्षेत्र में उनकी कोर टीम हैं.

यह सात — राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, उत्तर प्रदेश के एमएलसी अश्विनी त्यागी और अरुण पाठक, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, इटावा के पूर्व विधायक सतीश द्विवेदी, रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा — लोकसभा के हर पहलू का सूक्ष्म प्रबंधन कर रहे हैं.

टीम का प्रबंधन सोमवार को दिखाई दिया जब पीएम ने अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एनडीए नेताओं की एक आकाशगंगा के साथ 6 किलोमीटर लंबा आकर्षक रोड शो किया.

पीएम की टीम मोदी के लिए एक बड़ी जीत का लक्ष्य बना रही है — 2019 में उनकी पिछली जीत से भी बड़ी, जब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4.79 लाख वोटों से हराया था, लेकिन बीजेपी की शीर्ष 10 सबसे बड़ी जीत के अंतर की सूची में जगह नहीं बना सके.

कोर टीम के एक सदस्य ने दिप्रिंट को बताया, “हमारा लक्ष्य रिकॉर्ड जीत हासिल करना है क्योंकि (यूपी में) सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. 2019 में वाराणसी में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने मिलकर 3.5 लाख वोट हासिल किए थे. हमें किसी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि पीएम की लोकप्रियता बढ़ रही है. हमारा एकमात्र प्रयास इसे वोटों में तब्दील करना है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: ‘इज्जत घर’ से लेकर ATM तक—मोदी के गोद लिए गांवों में थोड़े उतार-चढ़ाव, लेकिन 21वीं सदी के भारत की झलक


सुनील बंसल

जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2014 से 2020 तक पार्टी अध्यक्ष थे, तब बंसल भाजपा के यूपी संगठन महासचिव थे. उन्हें शाह का करीबी माना जाता है जिन्हें 15 साल के वनवास के बाद 2017 में राज्य में भाजपा की सत्ता वापसी के लिए बदलाव का श्रेय दिया जाता है.

बंसल वाराणसी में काफी समय बिता रहे हैं और समग्र संगठनात्मक तैयारी की देखरेख करते हैं, जिला इकाई की बैक-टू-बैक बैठकें करते हैं और उनके बाद आगे की बैठकें करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि वे शाह की देखरेख में काम कर रहे हैं, जिन्होंने खुद पिछले वीकेंड शहर की यात्रा की थी और कथित तौर पर एक दिन में छह बैठकें की थीं.

बंसल को 2022 में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभार सौंपा गया था.

अश्विनी त्यागी

हर बैठक में बंसल के साथ पीएम की कोर टीम के एक अन्य प्रमुख सदस्य अश्विनी त्यागी भी नज़र आते हैं, जो वाराणसी में पार्टी की समन्वय गतिविधियों के प्रभारी हैं. यह काम पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता सुनील ओझा करते थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया था.

भाजपा के पूर्व यूपी महासचिव और पश्चिमी यूपी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष त्यागी को चुनाव की तैयारी की देखभाल के लिए आठ महीने पहले वाराणसी में प्रतिनियुक्त किया गया था.

उन्हें एक संगठनात्मक व्यक्ति और बंसल का विश्वासपात्र माना जाता है, जिनके कार्यकाल में यूपी में वह पार्टी की सीढ़ियां चढ़ते हुए राज्य महासचिव बने. त्यागी को पहली बार 2010 में भाजपा का यूपी सचिव नियुक्त किया गया था और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें पश्चिमी यूपी का अध्यक्ष बनाया गया था.

2019 में पश्चिमी यूपी में भाजपा की सात लोकसभा सीटों की हार — जो उसने 2014 में जीती थी — ने त्यागी के राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं डाला. लोकसभा चुनाव के बाद त्यागी को यूपी महासचिव बनाया गया था.

आजकल उनका काम बूथ प्रबंधन और आउटरीच जैसे कार्यों के लिए नियुक्त विभिन्न कोर टीम के सदस्यों के बीच समन्वय को संभालना और बंसल को हर दिन काम की डिलीवरी के बारे में सूचित करना है.

त्यागी ने दिप्रिंट से कहा, “हमारा ध्यान बूथ प्रबंधन और मतदाताओं को घरों से बूथों तक लाने पर है क्योंकि वाराणसी में सभी समुदायों के लोग पीएम मोदी और उनके विकास कार्यों को पसंद करते हैं. हमें जीत का अच्छा अंतर हासिल करना होगा और जून तक उस गति को बनाए रखना होगा.”

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता, जिन्होंने पार्टी में त्यागी के विकास को देखा है, ने कहा कि “त्यागी बंसल के भरोसेमंद आदमी हैं”.

नेता ने कहा, “बंसल ने उन्हें एमएलसी, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महासचिव बनाया. जब त्यागी को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, जो पश्चिम यूपी से आते थे, से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, तो बंसल उन्हें पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में ले गए.”

मेरठ में बीजेपी के एक नेता ने आगे बताया कि “राजकुमार त्यागी पश्चिमी यूपी के चार बार क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे, जिन्होंने (यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री) कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के साथ काम किया. अश्विनी राजकुमार त्यागी और सूर्य प्रताप शाही, जो भाजपा के यूपी अध्यक्ष बने, के साथ-साथ (वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर एलजी) मनोज सिन्हा के करीब बढ़े और राजनीति में आगे बढ़े.”

नेता ने कहा, “बाद में बंसल ने अश्विनी को चुना. वे 2017 में किठौर से विधानसभा टिकट के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. हालांकि, संगठनात्मक क्षमता में उनके काम ने उन्हें वाराणसी पहुंचाया.”

बीजेपी के काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दिप्रिंट को बताया कि “यूपी की सभी 80-लोकसभा सीटों में, बीजेपी द्वारा “समन्वयक” का केवल एक पद अश्विनी त्यागी के लिए नामित किया गया है.”

पटेल ने कहा, “वे अन्य कोर टीम के सदस्यों के साथ भाजपा के वाराणसी चुनाव अभियान समन्वय की देखरेख कर रहे हैं.”

जगदीश पटेल

लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू होने से दो महीने पहले, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल को समन्वय और प्रबंधन की देखभाल के लिए वाराणसी भेजा गया था.

पटेल 2019 में अमराईवाड़ी से उपचुनाव जीतकर विधायक बने. वे अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष भी रहे और मेहसाणा, भावनगर और पाटन जिलों के भाजपा प्रभारी भी रहे.

शाह के विश्वासपात्रों में से एक माने जाने वाले पटेल वाराणसी में चुनाव संसाधन प्रबंधन की देखरेख कर रहे हैं. दिप्रिंट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग टीमें हैं और उनकी भूमिका उन सभी को सुचारू रूप से काम करने की सुविधा प्रदान करना है.

सुरेंद्र नारायण सिंह

भूमिहार नेता सिंह वाराणसी जिले के रोहनिया से पूर्व विधायक हैं, जहां कुर्मी और भूमिहार मतदाता रहते हैं.

वाराणसी में कुर्मी जाति के 2 लाख मतदाता होने का अनुमान है और वोटबैंक के महत्व को जानते हुए, सिंह को संयोजक बनाया गया है, एक भूमिका जिसमें वह विभिन्न मोर्चों की गतिविधियों के बीच अंतर को पाटते हैं. वे रैलियों और रोड शो की भी देखभाल करते हैं और चुनाव गतिविधि के लिए नियुक्त विभिन्न पार्टी कोशिकाओं के साथ समन्वय करते हैं.

सिंह वाराणसी में मोदी के डमी उम्मीदवार भी हैं और उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के चुनाव चिह्न पर अपना नामांकन दाखिल किया.

सतीश द्विवेदी

द्विवेदी वाराणसी के चुनाव प्रभारी हैं. इटावा से पूर्व विधायक (2017 से 2022) वे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे.

वे उस समय विवादों में आ गए जब आप नेता संजय सिंह ने उन पर ज़मीन घोटाले का आरोप लगाया और उन्हें दूसरी योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल नहीं किया गया.

द्विवेदी आजकल वाराणसी में मतदाताओं तक पहुंच बनाने और हर जाति की छोटी-छोटी बैठकें आयोजित करने का काम देख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने यूपी कॉलेजों के खिलाड़ियों की बैठकें, सोनकर समुदाय की बैठकें, व्यापारियों के कार्यक्रम और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेताओं की बैठकें आयोजित की हैं.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “हमें मतदान से हमें हर एक मतदाता की पहचान कम से कम तीन बार करनी होगी. कुछ मतदाता समाज में प्रभावशाली होते हैं, चाहे वे शिक्षाविद् हों या खिलाड़ी. हमारा लक्ष्य दूसरों को प्रभावित करने के लिए उन तक पहुंचना है क्योंकि ये समूह मतदान और मतदान को प्रभावित कर सकते हैं.”

अरुण पाठक

तीसरी बार कानपुर से एमएलसी बने पाठक को 2023 में वाराणसी जिले और शहर का प्रभारी बनाया गया था और वर्तमान में वे बूथों का प्रबंधन देखते हैं.

उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करना, बूथ को मजबूत करना, पन्ना प्रमुखों की सूची तैयार करना, बूथ समितियों का समन्वय और बूथ के काम का जायजा लेना शामिल है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी में 1,909 बूथ हैं और इनमें से 150 बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं क्योंकि यहां अल्पसंख्यक समुदाय का दबदबा है और पार्टी को ज्यादा वोट नहीं मिलते.

सूत्रों ने कहा कि पाठक का काम श्रेणी ए (जहां भाजपा को अधिकतम वोट मिलते हैं) और बी बूथ (जहां अलग-अलग चुनावों में वोटिंग प्राथमिकताएं बदलती हैं) का मानचित्रण करना और मतदान के दिन अच्छा मतदान सुनिश्चित करना है.

हंसराज विश्वकर्मा

विश्वकर्मा तीन बार वाराणसी जिला अध्यक्ष रहते हुए 2017 और 2022 के यूपी चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों की देखरेख कर चुके हैं.

जब बीजेपी के यूपी अध्यक्ष चौधरी ने 2023 में जिला अध्यक्षों की टीम की घोषणा की, तो विश्वकर्मा की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो एक एमएलसी भी हैं और 2016 से जिला अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं.

कहा जाता है कि विश्वकर्मा दिवंगत कल्याण सिंह के करीबी थे और उन्होंने 2002 में सिंह की पार्टी के प्रतीक के तहत वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. बाद में वे फिर से भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें 2017 में वाराणसी के तहत सभी पांच विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत का इनाम मिला.

बीजेपी के यूपी महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा, “वे एक शानदार संगठनात्मक व्यक्ति हैं. अल्प सूचना पर भी, विश्वकर्मा किसी भी समय 3,000 लोगों के साथ बैठक के लिए आ सकते हैं. पिछड़े समुदायों पर उनकी पकड़ है.”

विश्वकर्मा ने दिप्रिंट को बताया, “पीएम ने हर बूथ पर 370 वोट जोड़ने और प्रमुख मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. इस बार हम निश्चित रूप से बड़ी जीत हासिल करेंगे.”


यह भी पढ़ें: सोलर लाइट, सड़कें, आंगनबाड़ी- HPCL से लेकर रिलायंस तक, मोदी के आदर्श गांवों को CSR के तहत मिला खूब पैसा


‘दो बातें रखें ध्यान’

वाराणसी भाजपा का गढ़ रहा है और पार्टी ने 2004 को छोड़कर, 1991 से इसे बरकरार रखा है. 2014 में मोदी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया, जिन्हें पीएम के लगभग 6 लाख के मुकाबले 2 लाख वोट मिले थे. कांग्रेस के अजय राय सिर्फ 75,000 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

पांच साल बाद, समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1.95 लाख वोट मिले और अजय राय को 1.5 लाख वोट मिले। मोदी को 6.74 लाख वोट मिले थे.

इस साल अजय राय फिर से कांग्रेस की पसंद हैं, लेकिन इस बार सपा पार्टी के साथ गठबंधन में है. इस प्रकार, भाजपा के चुनाव प्रबंधक सावधानी से निर्वाचन क्षेत्र का प्रबंधन कर रहे हैं और यह भी माना जाता है कि पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी दलों के कई प्रमुख नेताओं को अपने पाले में कर लिया है, जिनमें शालिनी यादव भी शामिल हैं, जो जुलाई 2023 में भाजपा में शामिल हो गईं.

मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए, पीएम ने वाराणसी में चयनित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें “दो बातें ध्यान में रखनी चाहिए” कि “ये जुलूस, नारे और रोड शो चुनाव बूथों को प्रभावित नहीं करते हैं. इसलिए, संकल्प हर मतदान केंद्र को जीतने का होना चाहिए.”

मतदान प्रतिशत पर जोर देते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान को उत्सव में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया.

मोदी ने कहा, “रंगोली बनाएं, लोगों को उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करके संगीत कार्यक्रम आयोजित करें और लगातार इस बात पर नज़र रखें कि किसने वोट दिया और जिन्होंने वोट नहीं दिया उन्हें भी साथ लाएं. हमारा लक्ष्य हर बूथ पर पिछली बार से 370 अधिक मतदाता जोड़ना है.”

पार्टी सूत्रों ने कहा, इसी तरह, शाह ने भाजपा कैडर से सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच मतदान के पहले तीन घंटों में दोनों श्रेणी ए और बी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है और चेतावनी दी है कि केवल उन कार्यकर्ताओं को जो अधिकतम मतदाताओं को आकर्षित करने में कामयाब होंगे, उन्हें मतदान के सर्वेक्षण के बाद पुरस्कृत किया जाएगा.

निर्वाचन क्षेत्र के लोग एक जून को मतदान करेंगे.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पहले टावर, फिर पावर’, मगरमच्छ वाली नदी पार करते मतदान अधिकारी — यूपी के सीमावर्ती गांवों के कईं संघर्ष


 

share & View comments