scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'मोदी शनै: शनै: सारे संस्थान खत्म कर देंगे,' राहुल से बातचीत में क्या बोले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

‘मोदी शनै: शनै: सारे संस्थान खत्म कर देंगे,’ राहुल से बातचीत में क्या बोले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

राहुल गांधी की सत्यपाल मलिक से ये बातचीत करीब 28 मिनट की है जिसमें वो पुलवामा हमला, किसान आंदोलन, जाति जनगणना, मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों और विपरीत धारा में चलने की वजह से मीडिया में छाए हुए हैं. फिलहाल उनका एक नया वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के साथ सामने आया है जिसमें वो पुलवामा हमला, किसान आंदोलन, जाति जनगणना, मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.

एक बार फिर सत्यपाल मलिक ने माना कि पुलवामा हमला सिर्फ हमारी गलती थी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को जबरदस्ती या फोर्स से ठीक नहीं कर सकते. वहां के लोगों को प्यार से जीतकर आप कुछ भी कर सकते हैं. सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने कश्मीर के लोगों को अपने विश्वास में लिया.

उन्होंने पुलवामा मामले पर कहा कि सीआरपीएफ ने होम मिनिस्ट्री से 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे क्योंकि वह एरिया उनके लिए बिलकुल सुरक्षित नहीं था.

उन्होंने कहा, “कई इनपुट्स थे कि ट्रुप पर हमला हो सकता है, लेकिन सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया.” मलिक ने आगे कहा कि चार महीने तक सीआरपीएफ का आवेदन गृह मंत्रालय के पास रहा लेकिन उन्होंने चार महीने तक लटका कर उनकी मांग को खारिज कर दिया.

मलिक ने कहा कि अगर ये मेरे पास आते तो मैं कुछ करता. उन्होंने कहा, “हमसे मदद मांगी होती तो शायद ये हादसा नहीं हुआ होता.” हालांकि मलिक ने ये जरूर कहा कि मैं ये तो नहीं कहूंगा कि इन्होंने कराया लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि उसे इग्नोर किया गया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया.

मलिक ने ये भी कहा कि हां इसका राजनीतिक इस्तेमाल खूब किया और बयान दिया कि जब वोट देने जाओ तो पुलवामा की शहादत याद रखना.


यह भी पढ़ें: NCERT की सोशल साइंस के नए करीकुलम में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की पैनल ने की सिफारिश


28 मिनट की बातचीत और मोदी पर कई हमले

राहुल गांधी की सत्यपाल मलिक से ये बातचीत करीब 28 मिनट की है जिसमें वो कई विषयों पर बात कर रहे हैं. और सत्यपाल मलिक लगातार भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.

पुलवामा हमले को याद करते हुए मलिक ने कहा कि उन्होंने पीएम को उस दिन तीन-चार बार फोन किया. उस दिन वो जिम कॉर्बेट में शूटिंग कर रहे थे. फिर उनका फोन आया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मुझे चुप रहने के लिए कहा गया.

मलिक ने महिला आरक्षण, किसान आंदोलन, अडाणी और जीएसटी जैसे विषयों पर भी बात की. राहुल ने बुधवार को अपनी इस बातचीत का वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि सत्यपाल मलिक के साथ ये संवाद क्या ईडी और सीबीआई की भाग दौड़ बढ़ा देगा. हालांकि, राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक से कहा कि जब भी मैं किसी से बात करता हूं उसे काफी धमकाया जाता है. आपको भी पिछले दिनों पुलवामा और किसान आंदोलन पर बोलने पर सीबीआई से धमकाया गया है.

इसपर मलिक ने कहा, “कानून है कि जब कोई शिकायतकर्ता होता है उसे सजा नहीं दी जाती है, लेकिन मेरे मामले में कुछ अलग ही देखने को मिला. मैंने शिकायत की तो जिनके खिलाफ उनकी जांच छोड़ दीजिए, मुझे ही तीन बार पूछताछ के लिए एक बार नहीं तीन तीन बार बुलाया गया.”

मलिक ने आगे कहा कि ये सरकार किसान और सेना ही नहीं बल्कि सारे इंस्टीट्यूशन धीरे धीरे खत्म कर देगी. किसान आंदोलन पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि खेती अब किसान छोड़ कर भाग जाएगा और ये कॉरपोरेट को दे देंगे. किसान के बच्चे अब खेती -किसानी छोड़ कर शहर में आ चुके हैं. क्योंकि गांव में एजुकेशन नहीं है, स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं है, सिक्योरिटी नहीं है और जमीन बटाईदार को दे रहे हैं.

राहुल ने पूछा कि इसका सुधार कैसे हो सकता है, इसपर सत्यपाल मलिक ने कहा किसान साल दर साल गरीब हो रहे हैं. किसानों को पता नहीं है कि वो गरीब हो रहे हैं. एमएसपी को लागू किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू किए जाने से बाजार गिरेगा नहीं और अगर ऐसा होता है तो किसानों की स्थिति में सुधार होगी.

पूर्व राज्यपाल ने कहा, “एमएसपी मामले में मोदी सरकार ने किसानों से धोखा किया है. और ऐसा न करने का कारण है कि अडाणी ने बड़े बड़े गोदाम बना दिया है और किसान से सारा माल अडाणी ही खरीद रहे हैं.”

मलिक ने कहा कि सरकार ने अग्निवीर लाकर फौज खत्म कर दी. उन्होंने कहा, ” अग्निवीर में आकर कौन इतने कम समय के लिए आकर अपनी जान देगा. शनै: शनै: ये सारे इंस्टीट्यूट को खत्म कर देंगे.”

वहीं शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि पिछले एक साल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संघ से जुड़े लोग ही वाइस चांसलर बने हुए हैं. मलिक ने कहा, “जो इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल बनने लायक नहीं हैं, वो आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने हुए हैं.”

‘मेरा पांच बार ट्रांसफर हुआ’

राहुल से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब जब मैं सरकार के खिलाफ कुछ भी बोला या मैंने किसी भी रूप में आवाज उठाई तो मुझे इसकी सजा मिली. उन्होंने कहा कि मुझे ब्यूरोक्रेट की तरह कभी गोवा तो कभी मेघालय भेजा गया था.

नॉर्थ ईस्ट में मणिपुर के जलने पर मलिक ने एकबार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि वहां सरकार पूरी तरह से फेल्योर रही हैं. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की राजनीति में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक गांधीवादी विचारधारा और एक आरएसएस वाली विचारधारा.”

हिंदुत्व के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरा सोचना है कि हिंदुस्तान देश के तौर पर तभी सर्वाइव करेगा, जब लिबरल हिंदुत्व के रास्ते पर चलेगा. ये गांधी का विजन था. गांधी जितना देश को समझते थे उतना किसी ने नहीं समझा. वो गांव गांव गए थे. अगर लिबरल हिंदू रहेंगे, तभी देश चलेगा, नहीं तो देश के टुकड़े टुकड़े हो सकते हैं. यह मुल्क तभी रहेगा जब सभी मिलकर रहेंगे.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP की सहयोगी दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP राजस्थान में कैसे उसकी मुश्किलें बढ़ा रही है?


 

share & View comments