scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिइस हफ्ते होगा मोदी का वाराणसी दौरा, 2022 के UP चुनाव के लिए कमर कस रही है BJP

इस हफ्ते होगा मोदी का वाराणसी दौरा, 2022 के UP चुनाव के लिए कमर कस रही है BJP

पीएम नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं. अपेक्षा की जा रही है कि इस मौके पर वो वहां जापान की सहायता से बने, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उदघाटन कर सकते हैं.

Text Size:

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं, जहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस साल अपने चुनाव क्षेत्र का ये उनका पहला दौरा होगा.

इस दौरे के साथ ही बीजेपी के असेम्बली चुनाव प्रचार की तेज़ी के साथ शुरुआत हो जाएगी, जब पीएम परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि मोदी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने की संभावना है, जो शहर में जापान सरकार की सहायता से बनाया गया है, और वो रिमोट के ज़रिए नौ ज़िलों में, नौ मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे.

सूत्रों ने आगे कहा कि पीएम जनसभा में राज्य सरकार के विकास के एजेंडा पर भी बल देंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह भी शिरकत करेंगे. जापान के राजदूत के भी वहां मौजूद रहने की संभावना है.

वाराणसी जोन के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी 5 घंटे वाराणसी में रुकेंगे. पहले वो पूजा के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और फिर उसके बाद मुख्य आयोजन का रुख़ करेंगे, जहां वो अपने चुनाव क्षेत्र के लिए 400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे’.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक जनसभा की तैयारी कर रहे हैं, जो या तो काशी विद्यापीठ में होगी या फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी. पीएम बीएचयू जाकर वहां कुछ बुद्धिजीवियों से भी मिल सकते हैं’.

पिछले साल 30 नवंबर को शहर के अपने पिछले दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारनाथ में एक पुरातात्विक स्थल पर जाकर, एक लाइट एंड साउंड शो भी देखा था. वो वाराणसी के देव दीपावली महोत्सव में भी शरीक हुए थे.


यह भी पढ़ें: IAS अधिकारी जिसने उन्नाव के पत्रकार की पिटाई की, मस्जिद के विवादास्पद विध्वंस का भी हिस्सा था


और अधिक दौरों की संभावना

यूपी सरकार के सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ महीनों में पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए राज्य के दौरे करेंगे. राज्य में अगले वर्ष के शुरू में असेम्बली चुनाव होने हैं.

सूत्रों ने ये भी कहा कि लखनऊ और गाज़ीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस, गोरखपुर एम्स और कानपुर मेट्रो उन कई विकास परियोजनाओं में हैं, जो इस साल पूरी हो रही हैं. सूत्र ने कहा, ‘इसलिए, इस साल हम उद्घाटन के कुछ बड़े आयोजन देख सकते हैं’.

यूपी सरकार के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि हिंदुत्व के चुनावी मुद्दे के साथ ही योगी प्रशासन, विकास के अपने नैरेटिव पर भी ज़ोर देगा.

एक दूसरे सूत्र ने कहा, ‘सरकार विकास परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने की कोशिश कर रही है, ताकि 2022 विधानसबा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले, उनके उद्घाटन किए जा सकें’.

दौरे की अहमियत

यूपी बीजेपी में हाल के घटनाक्रम के मद्देनज़र पीएम के दौरे की अहमियत और बढ़ जाती है.

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने सरकार और संगठन के बीच उठी समस्याओं का समाधान करने के लिए पिछले महीने दो बार लखनऊ का दौरा किया था.

एक वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, ‘एक ही महीने में बीएल संतोष के लखनऊ के दो दौरों के बाद से, सरकार और संगठन के बीच समन्वय बढ़ रहा है. पार्टी महासचिव (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सोशल मीडिया पर योगी सरकार की बहुत सी पहलक़दमियों को साझा कर रहे हैं’.

पार्टी में ओवरहालिंग के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा होगा.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 17 जिलों में झड़पें, ‘पुलिस पर हमला, महिलाओं से अभद्रता’- कैसे UP चुनाव में भड़की हिंसा


 

share & View comments