scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिमोदी सरकार ने नोटबंदी और गलत GST लागू की जिसने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया - राहुल गांधी

मोदी सरकार ने नोटबंदी और गलत GST लागू की जिसने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया – राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बांसवाड़ा के ग्राम कराना (बिछावाड़ा) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी अर्थव्यवस्था पर हमला कर रही है. उन्होंने यह बातें राजस्थान के बांसवाड़ा के ग्राम कराना (बिछावाड़ा) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं.

राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू की. इसने हमारी अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया. पहले की यूपीए ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया और पीएम मोदी की सरकार ने इसे नुकसान पहुंचाया. आज ऐसी स्थिति है कि देश में यूवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.

राहुल ने बीजेपी पर एक बार फिर से देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी दो भारत बनाना चाहती है: एक अमीरों के लिए जिसमें 2-3 उद्योगपति हैं. वहीं दूसरा भारत गरीबों के लिए है जिसमें आदिवासी, दलित, पिछड़े और कमजोर शामिल हैं. हम यह दो भारत नहीं चाहते हैं. हम एक भारत चाहते हैं जिसमें सभी को अपने सपने पूरे करने का मौका मिले.’

राहुल ने आगे कहा कि आज भारत में लड़ाई चल रही है. हम लोगों को जोड़ते हैं वो बांटते हैं. हम गरीबों की मदद करते हैं वो कुछ उद्योगपतियों की सहायता करते हैं.

उन्होंने मोदी सरकार पर आदिवासी इतिहास को खत्म करने का भी आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है जो कहती है कि हमें सभी को एक साथ लाकर आगे बढ़ना है, सभी का सम्मान करना है और सभी के इतिहास और संस्कृति की रक्षा करना है. दूसरी तरफ बीजेपी है जो आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को बांटती और मिटाती है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आदिवासियों का बहुत पुराना तथा गहरा रिश्वता है. ‘हम आपके इतिहास की रक्षा करते हैं, हम आपके इतिहास को मिटाना या दबाना नहीं चाहते हैं. केंद्र में जब हमारी, संप्रग की सरकार थी तब हम आदिवासियों के जंगल, जल, जमीन की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कानून ले कर आए थे.’

राहुल ने अशोक गहलोत की सरकार को प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सबसे आगे है. यहां 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में होता है. आज अशोक गहलोत मुझे कह रहे थे कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे गरीबों और आदिवासियों को ज़बरदस्त फायदा होगा.


यह भी पढ़ें : सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं- चीन ने पैंगोंग त्सो पर पुल बनाया, अब तिब्बत गैरीसन लिंक के लिए सड़क बना रहा


share & View comments