चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने मुक्तसर जिले में भाजपा के एक विधायक पर हाल में हुए हमले की रविवार को निंदा की और इस संबंध में कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है.
राज्यपाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस घटना को लेकर अपनी गंभीर चिंता से अवगत कराया.
अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई और उनकी शर्ट फाड़ दी गई.
भाजपा विधायक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे.
पंजाब के भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ज्ञापन में कांग्रेस सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर ‘अवैध और असंवैधानिक तरीके से बढ़ते हमलों’ पर प्रकाश डाला गया है.
इसमें कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने ‘सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा समर्थित राजनीतिक रूप से प्रेरित उपद्रवियों’ के नारंग पर हिंसक हमला करने के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी.
Punjab: Bharatiya Janata Party (BJP) MLA from Abohar Arun Narang was thrashed allegedly by protesting farmers in Malout yesterday.
An FIR has been registered at Malout Police Station. pic.twitter.com/c7DOYzEMYv
— ANI (@ANI) March 28, 2021
बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने और राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने का आह्वान किया.
राज्यपाल ने नारंग पर हमले की निंदा की.
बदनौर ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार किसी पर भी इस तरह के गैरकानूनी और हिंसक हमलों की अनुमति नहीं दे सकती है.
बयान के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को दोहराया नहीं जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने इस मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है.
नारंग पर हमले के विरोध में रविवार को यहां पंजाब भाजपा के कई नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठे.
पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा के नेता शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े.
भाजपा के कुछ नेताओं ने विरोधस्वरूप अपनी शर्ट भी उतार दी.
प्रदर्शनकारियों ने राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाये और आरोप लगाया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल हो गई है.
यह भी पढ़ें: NIA का खुलासा, PDP का युवा नेता वहीद पारा ‘पॉलिटिकल’ फायदे के लिए आतंकवादियों को धन मुहैया कराता था