scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमिथुन चक्रवर्ती का दावा, तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक BJP के संपर्क में, TMC बोली- वह सपने देख रहे हैं

मिथुन चक्रवर्ती का दावा, तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक BJP के संपर्क में, TMC बोली- वह सपने देख रहे हैं

तृणमूल ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता 'झूठे दावे करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं'

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल होने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. वहीं टीएमसी नेता डोला सेन पलटवार करते हुए कहा है कि मिथुन सपने देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 38 विधायकों में से 21 सीधे उनके संपर्क में हैं.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘कम से कम 38 तृणमूल विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उनमें से 21 व्यक्तिगत रूप से मेरे संपर्क में हैं. जब मैं मुंबई में था, मैंने एक सुबह अखबार में पढ़ा कि शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई है.’

मिथुन चक्रवर्ती की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद डोला सेन कहा कि मिथुन चक्रवर्ती एक जाने-माने अभिनेता हैं. अभिनेता और कलाकार विभिन्न सपने देखना जानते हैं, हम आम जनता हैं, हम इतने विविध सपने नहीं देखते हैं. मिथुन चक्रवर्ती को सपने देखने के लिए शुभकामनाएं.

तृणमूल ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता ‘झूठे दावे करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं’

चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा 18 राज्यों में सत्ता में है और पार्टी का झंडा ‘बहुत जल्द कुछ अन्य राज्यों में भी फहराएगा’.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी लड़ाई नहीं रोकेगी. अगर आज राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं, तो पार्टी अगली सरकार बना सकती है.’

तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘इस तरह के बयान से जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है. इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.’

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल भाजपा के 75 विधायक हैं. वहीं तृणमूल के विधायकों की संख्या 216 है.

हालांकि, भाजपा के पांच विधायक सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘सड़े पत्ते हमेशा गिरते हैं’- उद्धव ने सामना के इंटरव्यू में शिंदे पर ‘राक्षसी महत्वाकांक्षा’ का आरोप लगाया


 

share & View comments