scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिMCD मेयर चुनाव में AAP और BJP के पार्षदों के बीच हंगामा, मनोज तिवारी ने कहा- आप को किस बात का डर

MCD मेयर चुनाव में AAP और BJP के पार्षदों के बीच हंगामा, मनोज तिवारी ने कहा- आप को किस बात का डर

पार्षदों के शपथ लेने के दौरान विवाद शुरू हुआ जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी के नए चुने गए पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए और सिविक सेंटर में नारे लगाने लगे.

Text Size:

नई दिल्ली: सिविक सेंटर में शुक्रवार को नगर निगम में मेयर के चुनाव के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर विवाद हुआ. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नियुक्त किए गए दस सदस्यों को लेकर सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हुआ.

पार्षदों के शपथ लेने के दौरान विवाद शुरू हुआ जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी के नए चुने गए पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए और सिविक सेंटर में नारे लगाने लगे.

आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा, ‘आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था. जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया. उन्होंने (भाजपा) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका.’

बता दें कि मेयर के चुनाव के बाद दिल्ली को नया मेयर, डिप्टी मेयर और सदन का स्पीकर मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबराय को मेयर पद के लिए उतारा है वहीं भाजपा ने रेखा गुप्ता को.

वोटिंग के दौरान सदन से बाहर चले जाने पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘चुनाव के दौरान कांग्रेस का वॉकआउट भाजपा को मदद कर रहा है खासकर स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव में.’

वहीं भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘ये (आप) अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है. जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है. ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्य सभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है.’

भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है.’

बता दें कि एमसीडी में 250 निर्वाचित सदस्य हैं. साथ ही दिल्ली में भाजपा के सात लोकसभा सांसदों और आप के तीन राज्य सभा सांसदों के अलावा विधानसभा स्पीकर की ओर से मनोनीत किए गए 14 विधायक एमसीडी में मेयर पद के चुनाव में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि स्टैंडिंग कमिटी के छह सदस्यों का भी चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें: ‘धर्म की रक्षा के लिए मुगलों से टकराए’- सिख आइकन बंदा सिंह बहादुर को अपना क्यों बनाना चाहती है BJP


 

share & View comments