scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिनागरिकता कानून पर देश में बढ़ते बवाल पर बोलीं मायावती, जिद छोड़े मोदी सरकार वापस ले फैसला

नागरिकता कानून पर देश में बढ़ते बवाल पर बोलीं मायावती, जिद छोड़े मोदी सरकार वापस ले फैसला

बसपा प्रमुख ने कहा है सीएए और एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार के राजग में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. प्रदर्शनकारियों से अपील है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से प्रकट करें.

Text Size:

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार से शनिवार को कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर अपनी ज़िद छोड़कर अपने फैसले वापस ले.

मायावती ने ट्वीट किया, ‘अब तो सीएए और एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार के राजग में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अतः बसपा की मांग है कि वे अपनी जिद छोड़कर इन फैसलों को वापस ले.’

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से भी अपील है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें.

मायावती ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था कि देश एवं व्यापक जनहित में केन्द्र को चाहिए कि वह नए नागरिकता कानून को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई एवं बेरोज़गारी, रुपए की गिरती कीमत आदि की राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे.

उल्लेखनीय है कि बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिला था और उसने इस मुद्दे को उठाया था. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की थी. साथ ही नागरिकता कानून को वापस लेने की भी मांग की थी.

share & View comments